menu-icon
India Daily

Fact Check: जबलपुर में कूएं से पानी पीने को लेकर दलित बच्चों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल, सच्चाई कर देगी हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां सार्वजनिक कुएं से पानी पीने के कारण दलित समाज के 5 मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर डंडे से बुरी तरह पीटा जा रहा है. शख्स मासूम बच्चों पर बुरी तरह डंडे बरसा रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of Dalit community children being beaten for filling water from a well in Jabalpur goes viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मध्य प्रदेश के जबलपुर का है जहां सार्वजनिक कुएं से पानी पीने के कारण दलित समाज के 5 मासूम बच्चों को रस्सी से बांधकर डंडे से बुरी तरह पीटा जा रहा है. शख्स मासूम बच्चों पर बुरी तरह डंडे बरसा रहा है. डंडे की मार खाते बच्चे बुरी तरह चिल्ला रहे हैं लेकिन कोई उन बच्चों को बचाने की हिमाकत नहीं करता. एक महिला उन बच्चों को बचाने के लिए आगे आती है लेकिन उच्च वर्ग के डर के कारण वह भी अपने पांव पीछे खींच लेती है. इस वीडियो को देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. इस वीडियो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है जबकि हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो 10 महीने पुराना है और इसका मध्य प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है.

जीतू पटवारी ने शेयर किया था वीडियो

10 महीने पहले इस वीडियो को मध्य प्रदेश का बताकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी व मध्य प्रदेश के अन्य नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. जबलपुर पुलिस ने इस वीडियो पर कहा था किय वीडियो जबलपुर का नहीं है और जिन लोगों ने भी इसे वायरल किया है, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

क्या है यूजर्स का दावा

वहीं @priyanshu__63 नाम के अन्य यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-  कृपया इसे शेयर अवश्य करें 💔 मध्यप्रदेश के #जबलपुर में सार्वजनिक कुएं से पानी पीने के कारण जातिवादी आतंकियों ने दलित समाज के 5 बच्चों को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. दलित बच्चों को इतनी बेरहमी से मारा गया कि वे अधमरी स्थिति तक पहुंच गये।

सोशल मीडिया पर @Manjeetsnotiyal नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर में दलित बच्चों को कुएं के पानी पीना महा पाप बन गया आज भी कुछ जातिवादी गंदी मानसिकता के लोग संविधान को न तो जानते हैं ना पढ़ते हैं इस अपराध पर कठोर से कठोर कार्रवाई करना अति आवश्यकता है.