फैक्ट चेक: गुफा से मिला 188 साल का संत, कितना सच, कितना झूठ?

188 Year Old Saint Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक 188 साल के व्यक्ति को बेंगलुरु के पास एक गुफा से बचाया गया है. आइये जानें इस वीडियो में कितनी सच्चाई है.

Viral Video
India Daily Live

188 Year Old Saint Fact Check: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ हैरान करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को पहाड़ से मिला है और उनकी उम्र 188 साल बताई जा रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है. आइये फैक्ट चेक में जानें इस वीडियो में कितनी सच्चाई है.

वायरल वीडियो में एक वृद्ध व्यक्ति को देखा जा सकता है. इस बुजुर्ग को लेकर कहा जा रहा है कि वह पहाड़ी इलाके में मिले और उनकी उम्र 188 साल है. यह दावा लोगों को चौंका रहा है. क्योंकि इतनी लंबी उम्र तक जीवित रहना एक असाधारण बात मानी जाती है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह व्यक्ति मध्य प्रदेश के रहने वाले सियाराम बाबा हैं, और इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने साझा किया है, जिसमें लिखा गया है कि यह व्यक्ति एक गुफा में पाया गया है. उनकी उम्र 188 वर्ष है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि 188 साल का दावा करना हास्यास्पद है. क्योंकि 120 साल से ज्यादा की उम्र तक जीना ही असंभव सा लगता है.

इंसानों की अधिकतम उम्र कितनी हो सकती है?

एक अन्य यूजर ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का 188 साल तक जीवित रहना लगभग असंभव है. अब तक सत्यापित सबसे लंबी उम्र 122 साल की है, जो फ्रांस की जीन कैलमेंट ने प्राप्त की थी.

उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में शरीर की कोशिकाओं का क्षरण, डीएनए क्षति और अंगों की क्षमताओं में गिरावट मुख्य भूमिका निभाते हैं. भले ही किसी व्यक्ति की आनुवांशिकी असाधारण हो और उसकी जीवनशैली स्वस्थ हो, लेकिन इतनी लंबी उम्र तक जीवित रहना मौजूदा वैज्ञानिक तथ्यों के अनुसार अत्यधिक कठिन है.