menu-icon
India Daily

'हम अकेले नहीं हैं', पेंटागन जासूस का दावा-अमेरिकी के पास है 'एलियन की बॉडी'

अमेरिका के पूर्व जासूस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि अमेरिका के पास एलियन की लाश और एक यूएफओ है. डेलीमेल ने एलिजोंडो के साक्षात्कार का एक अंश पोस्ट करते हुए लिखा कि एक पूर्व जासूस का कहना है कि अमेरिकी सरकार दशकों से एलियंस के बारे में 'जानती' थी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ufo
Courtesy: Social Media

एलियन की मौजूदगी इस ब्रह्मांड में है या नहीं इसे लेकर कई तरह के दावे हैं. अब पेंटागन के एक पूर्व जासूस ने एलियन के बारे में बड़ा खुलासा किया है. जासूस ने जो दावा किया है चौंकाने वाला है. एक इंटरव्यू में पेंटागन के स्पाइ ने कहा कि एलियंस न केवल पृथ्वी पर उतरे हैं, बल्कि अमेरिकी सरकार को दशकों से उनके अस्तित्व के बारे में पता है. उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों के पास अज्ञात मूल के वाहन हैं जो अमेरिका या किसी अन्य देश के नहीं हैं.

डेलीमेल ने एलिजोंडो के साक्षात्कार का एक अंश पोस्ट करते हुए लिखा कि एक पूर्व जासूस का कहना है कि अमेरिकी सरकार दशकों से एलियंस के बारे में 'जानती' थी. यूएफओ जांचकर्ता लुइस एलिजोंडो ने संवाददाताओं से कहा कि वह पुष्टि कर सकते हैं कि 1947 में रोसवेल क्रैस से अज्ञात वाहन बरामद किया गया था.

लोग दे रहे हैं तरह-तरह की टिप्पणियां

60,000 से ज़्यादा बार देखे जाने के साथ ही इस वीडियो को 1,400 से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं. शेयर किए जाने के बाद लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें पूर्व जासूस पर भरोसा है, वहीं कुछ ने संदेह जताया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, अरे... यह सोचना वाकई अहंकारी है कि हम पूरे ब्रह्मांड में सबसे बुद्धिमान प्राणी हैं! इसमें कोई शक नहीं कि वहां एलियंस हैं. दूसरे ने लिखा कि कभी भी इसका सबूत नहीं मिला है. 

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व काउंटरइंटेलिजेंस सदस्य 2017 में न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ अपने इंटरव्यू के बाद सुर्खियों में आए थे, जिसमें उन्होंने यूएफओ के विषय पर अमेरिकी सेना और खुफिया ग्रुप की गोपनीयता के बारे में बताया था.