menu-icon
India Daily

टाइम ट्रैवल से 85 साल पहले मोबाइल होने का मिला सबूत, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

VIRAL VIDEO : यह बात जानकर आप लोगों को हैरानी जरूर होगी. क्योंकि आज का युग मोबाइल का युग है. लेकिन मोबाइल को आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है हालांकि इसको लेकर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आई है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
टाइम ट्रैवल से 85 साल पहले मोबाइल होने का मिला सबूत, वीडियो देख लोग हो रहे हैरान

VIRAL VIDEO : यह बात जानकर आप लोगों को हैरानी जरूर होगी. क्योंकि आज का युग मोबाइल का युग है. लेकिन मोबाइल को आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है हालांकि इसको लेकर एक कॉन्सपिरेसी थ्योरी सामने आई है. जिसमें कहा जा रहा है कि टाइम ट्रैवल द्वारा एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को मोबाइल से बात करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह टाइम ट्रैवल वीडियो साल 1938 का है.

लोगों में हो रही चर्चा

इस वीडियो फुटेज के बारे में कहा जा रहा है कि यह वीडियो टाइम ट्रैवल से बनाया गया है इस लिए ये वास्तम में संभव है. 85 साल पहले दिखाए गए इस वीडियो को अमेरिका में स्थित एक फैक्ट्री के बाहर फिल्माया गया था. इस फुटेज के सामने आने से इस बात की चर्चा तेज हो गई है क्या वास्तव में फुटेज में दिख रहे मोबाइल सेलफोन का अविष्कार इतना पहले ही हो गया था.

वीडियो पर एक महिला ने किया दावा

टाइम ट्रैवल के इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है. जिसके बाद से इस वीडियो को अब तक 18 लाख लोग देख चुके हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं एक साथ बाहर निकल रहीं हैं कि उसी बीच में एक लड़की अपने कान पर मोबाइल फोन से बात करते हुए नजर आ रही है हालांकि इस बात को लेकर बता पाना संभव नहीं है कि वह लड़की फोन पर ही बात कर रही है या फिर कान के पास खुजला रही है. इसको बता पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोग अपना दावा भी कर रहे हैं. जहां एक महिला ने कमेंट करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रही ये महिला उसकी परदादी हैं. जब वो 17 साल की थीं जब ये वीडियो शूट किया गया था. उनका नाम गर्ट्रूड जोन्स है.

इसे भी पढे़ं- Viral Video: मेट्रो में फिर हुआ अनोखा कांड, सोफा लेकर घुस गए लोग, देखकर सभी हैरान