menu-icon
India Daily

शराब की ताकत देखिए, नशेड़ी के आगे विशालकाय हाथी ने भी मान ली हार! पीछे खींच लिए पैर, देखें वायरल वीडियो

बेशौफ नशेड़ी को देखकर एक बार को हाथी भी सोच में पड़ गया होगा कि आखिर यह कौन महामानुष है  जिसके अंदर बिल्कुल भी खौफ नहीं है. हाथी भी सोच रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी घुट्टी है जो इस आदमी ने पी रखी है, जिसे पीने के बाद आदमी इतना बेखौफ हो जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Even the elephant accepted defeat in front of the drug addict video went viral

नशेड़ी से इंसान ही नहीं जानवर भी कांपते हैं. ना जाने कब अंगूरी सिर चढ़कर बोलने लगे क्योंकि जब अंगूर का नशा सिर चढ़कर बोलता है तो शराबी पागल हो जाता है और फिर उसके सामने चाहे कितना भी बड़ा पहलवान आ जाए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.

यकीन नहीं तो देख लीजिए वीडियो

अगर आपको हमारी बात पर जरा भी डाउट है तो यह वीडियो देख लीजिए, जहां एक नशेड़ी अपने सामने खड़े विशालकाय हाथी से भी नहीं डरा. अगर उसकी जगह कोई  आम आदमी होता जो अपने होश में होता तो यकीन मानिए हाथी ने जिस तरह से कदम बढ़ाया उसे देखकर उसकी चीखें निकल जाती लेकिन नशेड़ी तो नशेड़ी था अपनी धुन में वह हाथी के सामने चला गया. हाथी ने उसे देखकर आगे की तरफ कदम बढ़ाया लेकिन नशेड़ी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह हाथी के सामने से गुजरकर आगे बढ़ गया. यह हैरान कर देने वाला वीडियो हरिद्वार  के कनखल क्षेत्र का है.

हाथी भी सोच में पड़ गया

बेशौफ नशेड़ी को देखकर एक बार को हाथी भी सोच में पड़ गया होगा कि आखिर यह कौन महामानुष है  जिसके अंदर बिल्कुल भी खौफ नहीं है. हाथी भी सोच रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी घुट्टी है जो इस आदमी ने पी रखी है, जिसे पीने के बाद आदमी इतना बेखौफ हो जाता है.