नशेड़ी से इंसान ही नहीं जानवर भी कांपते हैं. ना जाने कब अंगूरी सिर चढ़कर बोलने लगे क्योंकि जब अंगूर का नशा सिर चढ़कर बोलता है तो शराबी पागल हो जाता है और फिर उसके सामने चाहे कितना भी बड़ा पहलवान आ जाए, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता.
यकीन नहीं तो देख लीजिए वीडियो
अगर आपको हमारी बात पर जरा भी डाउट है तो यह वीडियो देख लीजिए, जहां एक नशेड़ी अपने सामने खड़े विशालकाय हाथी से भी नहीं डरा. अगर उसकी जगह कोई आम आदमी होता जो अपने होश में होता तो यकीन मानिए हाथी ने जिस तरह से कदम बढ़ाया उसे देखकर उसकी चीखें निकल जाती लेकिन नशेड़ी तो नशेड़ी था अपनी धुन में वह हाथी के सामने चला गया. हाथी ने उसे देखकर आगे की तरफ कदम बढ़ाया लेकिन नशेड़ी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वह हाथी के सामने से गुजरकर आगे बढ़ गया. यह हैरान कर देने वाला वीडियो हरिद्वार के कनखल क्षेत्र का है.
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में मदिरापान युक्त एक व्यक्ति को रास्ते में हाथी मिला। यह आश्चर्यजनक था कि वन्य जीव को देखकर लोग भाग खड़े होते है लेकिन यहाँ उल्टा हुआ, अंगूर की बेटी सिर चढ़ी थी तो बंदा पीछे नहीं हटा, हाथी को रास्ते से हटना पड़ा। #haridwar #kankhal #uttarakhand… pic.twitter.com/wlirn66EOw
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) March 10, 2025
हाथी भी सोच में पड़ गया
बेशौफ नशेड़ी को देखकर एक बार को हाथी भी सोच में पड़ गया होगा कि आखिर यह कौन महामानुष है जिसके अंदर बिल्कुल भी खौफ नहीं है. हाथी भी सोच रहा होगा कि आखिर ऐसी कौन सी घुट्टी है जो इस आदमी ने पी रखी है, जिसे पीने के बाद आदमी इतना बेखौफ हो जाता है.