Elon Musk News: जितना अमीर शख्स उसकी जान को उतना ही अधिक खतरा. दुनिया के रईस हर साल अपनी सुरक्षा पर लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं और यह खर्च बढ़ता ही जा रहा है. इनकी सुरक्षा का खर्च इतना ज्यादा है कि इसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे.
लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियों के बीच दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपनी सुरक्षा में अविश्वसनीय रूप से वृद्धि की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. टेस्ला के दस्तावेजों के मुताबिक, मस्क की सुरक्षा का सालाना खर्च अब लाखों में बढ़ गया है.
अब मस्क की सुरक्षा में तैनात होंगे 20 बॉडीगार्ड
अब तक केवल 2 लोग मस्क की सुरक्षा में तैनात रहते थे लेकिन अब मस्क चौबीसों घंटे 20 सुरक्षा कर्मियों से घिरे रहेंगे. लगातार मिल रहीं धमकियों के बीच मस्क ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के सभी बॉडी गार्ड एडवांस लेवल की ट्रेनिंग से लैस होंगे जो किसी भी खतरे को मिनटों में भांपकर मस्क की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे. मस्क के सुरक्षाकर्मियों में एक चिकित्सा विशेषज्ञ भी शामिल होगा साथ ही सभी बॉडीगार्ड एडवांस लेवल के हथियारों से लैस रहेंगे.
Protect Elon Musk at all costs. @elonmusk hope you can up your security. pic.twitter.com/Vuo0ON6xmw
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) July 13, 2024
कोडनेम वॉयेजर
मस्क की सिक्योरिटी टीम को वॉयेजर नाम दिया गया है. मस्क को लगातार धमकियां मिल रही थीं जिसकी वजह से मस्क पहले से ज्यादा सतर्क हो गए. उनके एक करीबी सूत्र ने बताया कि लगातार मिल रहीं धमकियों की वजह से वह डरे हुए हैं और किसी से ज्यादा घुलने-मिलने से बच रहे हैं. मस्क अब बिना सिक्योरिटी के बहुत कम दिखाई देते हैं. यहां तक की सोशल मीडिया कंपनी एक्स में बाथरूम जाते वक्त भी वे सिक्योरिटी को साथ लेकर जाते हैं.
टेस्ला ने हाल ही में मस्क की सुरक्षा में आने वाले खर्च का ब्योरा दिया है. कंपनी के मुताबिक 2023 में मस्क की सुरक्षा पर कंपनी ने 2.4 मिलियन डॉलर खर्च किए. वहीं 2024 के पहले दो महीनों के लिए कंपनी ने 500,000 डॉलर खर्च कर दिये हैं. साल 2015-18 के बीच मस्क की सुरक्षा पर ऑसतन 145,000 डॉलर मासिक का खर्च
आता था.
जुकरबर्ग की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अपनी सुरक्षा पर खर्च करने के मामले में पहले स्थान पर हैं. मार्क की सुरक्षा पर सालाना 23.4 मिलियन डॉलर का खर्च आता है. वहीं एप्पल के सीईओ टिम कुक की सुरक्षा पर सालाना 820,000 डॉलर खर्च आता है. वहीं अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की सुरक्षा पर सालाना 1.6 मिलियन डॉलर का खर्च आता है.