गजराज को आया JCB पर गुस्सा, फिर हिला दी पूरी मशीन, देखें ये जबरदस्त लड़ाई का VIDEO
एक वायरल वीडियो में एक हाथी को खुले मैदान में खड़ी JCB मशीन पर जोरदार टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है और इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मशीन हिल गई. यह नजारा देख लोग भौचक्के रह गए और वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं.
Viral Video: हाथी को अक्सर 'जेंटल जायंट' कहा जाता है, लेकिन जब ये गुस्से में आते हैं, तो उनकी ताकत के आगे बड़ी से बड़ी मशीन भी बेबस नजर आती है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गजराज ने गुस्से में जेसीबी (JCB) मशीन पर हमला कर दिया. यह वीडियो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार का बताया जा रहा है, जिसमें गुस्सैल हाथी जेसीबी मशीन पर इतनी जबरदस्त टक्कर मारता है कि पूरी मशीन हिल जाती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग हाथी की ताकत की तारीफ कर रहे हैं.
गजराज ने JCB को मारी जबरदस्त टक्कर
बता दें कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी मशीन और भीड़ एक हाथी को रिहायशी इलाके से दूर भगाने की कोशिश कर रहे थे. अचानक हाथी पलटता है और तेजी से दौड़ते हुए JCB पर जोरदार टक्कर मारता है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मशीन संतुलन खोकर आगे की ओर उठ जाती है और चारों तरफ धूल और मिट्टी का गुबार फैल जाता है. इसके बाद हाथी मुड़कर वहां से आगे बढ़ने लगता है, जबकि भीड़ और JCB उसके पीछे भागते नजर आते हैं.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं इस रोमांचक वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @sujandutta.pc.lover से 2 फरवरी को पोस्ट किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 12.1 मिलियन (1.2 करोड़) से ज्यादा व्यूज और 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर 5000 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.
लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं
इसके अलावा आपको बता दें कि इस विडिओ को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ''यह हाथी की असली ताकत है!'' दूसरे ने लिखा, ''उम्मीद करता हूं कि हाथी को चोट न लगी हो.'' एक अन्य ने कहा, ''गजराज को तकलीफ हुई होगी, क्या कोई उसका हालचाल लेने गया?''
बहरहाल, इस वीडियो ने हाथियों और इंसानों के बीच बढ़ते संघर्ष को एक बार फिर उजागर कर दिया है. जंगलों की कटाई और रिहायशी इलाकों के बढ़ने से हाथियों के प्राकृतिक आवास में कमी आ रही है, जिससे वे शहरों और गांवों की ओर रुख करने को मजबूर हो रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से यह साफ है कि हाथियों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास की रक्षा करना बेहद जरूरी है.
Also Read
- ट्रंप ने टैरिफ पर कुछ समय के लिए लगाया ब्रेक तो चमक गया भारत का शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने भरी तगड़ी उड़ान
- इंग्लैंड के खिलाफ महज इतने रन बनाते ही कोहली के 'विराट' क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, तेंदुलकर-पोंटिंग को भी पीछे छोड़ेंगे हिटमैन
- Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवॉर्ड के खास सेगमेंट में भूले उस्ताद जाकीर हुसैन का नाम, भड़के यूजर्स ने कहा- 'शर्मनाक...'