गाड़ी से बुजुर्ग को मारी टक्कर, लाश को चूमा फिर चाकू से गोद दिया, ट्रांस वूमेन की हैवानियत

एक ट्रांस वूमेन ने शख्स को कार से टक्कर मारी फिर लौटकर आई और उसके शरीर पर चाकूओं से 9 बार हमला किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

India Daily Live

अमेरिका के ह्यूस्टन में एक ट्रांस वूमेन ने हैवानित की सारी हदें पार कर दी. ट्रांस वूमेन ने एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी. ये घटना हैरान करने वाली है. पहले उसने अपनी कार से शख्स को कुचला और इसके बाद चाकुओं से हमला किया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. 

ट्रांस वूमेन ने जिस क्रूरता से बुजुर्ग को मारा है वो हैरान करने वाला है. मारे गए शख्स का नाम स्टीवन एंडरसन है. वह अपने पड़ोसी के यहां जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद कार दोबारा मौके पर आई और एंडरसन को दूसरी बार टक्कर मारी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांस वूमेन फिर से घटनास्थल पर लौटी और मरे हुए शख्स के ऊपर लेट गई. इसके बाद उसके शरीर को चूमा और फिर उसके बॉडी पर 9 बार चाकू से वार करती है. फिशर काले रंग की ब्रा और शॉर्ट्स पहनी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसपर हत्या के आरोप लगाए गए हैं. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसका नाम फिशर है. कोर्ट के रिकॉर्ड में संदिग्ध को पुरुष बताया गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान एक ट्रांस वूमेन के रूप में की. फिशर पर 2021 में वेश्यावृत्ति का आरोप लगाया गया था. हालांकि, उस मामले को खारिज कर दिया गया. ट्रांस वूमेन को अब पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.