menu-icon
India Daily

2 लाख रुपये में नीलाम हुआ एक अंडा, लोग बोले, 'सोने का अंडा है क्या?'

Viral Video: जम्मू-कश्मीर के एक गांव में 2 लाख का अंडा खरीदा गया. इस अंडे को मस्जिद कमेटी ने नीलाम किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Egg Auction

Viral Video: हम मजाक में कहते हैं कि क्या ये सोने का अंडा है. अंडा महंगा हो तो ये बात मुंह से निकल आती है, लेकिन हम आज आपको एक ऐसे अंडे की कहानी बताने जा रहे हैं जिसका कीमत 2 लाख रुपये है. इस अंडे की नीलामी 2 लाख रुपये में हुई. 

दरअसल ये पूरी कहानी जम्मू-कश्मीर के सोपोर की है. सोपोर के एक गांव मालपोर में मस्जिद का निर्माण होना था. मस्जिद कमेटी ने पैसे के लिए गांव के लोगों से चंदा इक्ट्ठा किया. सबने अपनी सामर्थ्य  के हिसाब से पैसे दान किए. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक गरीब शख्स ने मस्जिद कमेटी को अपनी तरफ से एक अंडा दान के रूप में दिया. मस्जिद कमेटी ने इसे दान के रूप में स्वीकार कर लिया.

मस्जिद कमेटी ने कुछ दिनों के बाद इस अंडे की नीलामी की. इसे लेने के लिए लोगों में होड़ मच गई. इस अंडे की कीमत दस रुपये से ज्यादा नहीं रही होगी लेकिन नीलामी में इसकी कीमत 2 लाख रुपये हो गई. दरअसल अंडे की कई बार नीलामी हुई. प्रत्येक नीलामी के बाद, खरीदार अधिक रकम जुटाने के लिए इसे दूसरी नीलामी के लिए वापस कर देते. गांव के लोगों ने बताया कि आखिर में इस अंडे को एक शख्स ने 2.2 लाख रुपये में खरीदा.