नई दिल्ली : आज के समय में भी लोग मिट्टी के बर्तन में भोजन बनाना काफी पंसद करते हैं. मिट्टी की सोंधी खुशबू लोगों को काफी मन भाती है लेकिन कभी-कभी मिट्टी के बर्तन में खाना बनाते समय बड़ा खतरा भी हो जाता है. इसको लेकर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि खाना बनाते समय कैसे मिट्टी का बर्तन अचानक फूट जाता है.
खाना बनाने के दौरान हुआ यह हादसा
मिट्टी के बर्तन में कुकिंग करना बहुत से लोग नहीं चाहते हैं लेकिन मिट्टी के बर्तन में बने खाने की सोधी खुशबू के साथ भोजन सबको पसंद होता है. वहीं खाना बनाते समय मिट्टी के बर्तन के दौरान कई सावधानियां भी करनी पड़ती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड ब्लॉगर मिट्टी के बर्तन में खाना बना रहा होता है कि तभी अचानक दुर्घटना देखने को मिलती है. जिसमें बर्तन ज्यादा गैस पर गर्म हो जाने की वजह से कुछ ही देर में फूट जाता है. हालांकि किसी को चोट नहीं आती है फिर भी अगर लोग ध्यान नहीं देंगे तो उस दौरान कुछ भी हो सकता है.
लोग बोले- इस वीडियो को देखने के बाद मन में डर बैठ गया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर अपनी राय रख रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल को अबतक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं वहीं 1 लाख तीस हजार लोग लाइक भी कर चुके हैं. इस तरह एक यूजर ने लिखा है कि अच्छा हुआ कि यह ट्रायल था नहीं तो उस दौरान कोई चोटिल भी हो सकता था. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि मिट्टी के बर्तन में खाना बनाना और खाना तो पसंद है लेकिन इस तरह की घटना होने से मन में एक डर बैठ गया है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: ट्रिपलिंग जा रही तीन लड़कियों को पुलिस ने रोका, पुलिस वाले का रवैया देखकर आप भी हो जाएंगे खुश