Viral Video : वैसे तो आम तौर पर स्पीड ब्रेकर पर वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ती है. लेकिन कभी-कभी स्पीड ब्रेकर वाहनों के लिए खतरनाक भी हो जाता है. कई बार लोग तेज गाड़ी चलाते समय ब्रेकर का ध्यान नहीं देने हैं जिस वजह से लोगों के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक ई-रिक्शा पर सीट से ज्यादा लोग बैठे हैं और वो जैसे ही ई-रिक्शा स्पीड ब्रेकर पर चढ़ता है तभी उसका अगला पहिया उठ जाता है और पूरा ई-रिक्शा ही पलट जाता है.
अपने रोजमर्रा के जीवन ई-रिक्शा का प्रयोग तो आम तौर पर लोग करते ही है. इस दौरान ई-रिक्शा वाले जबरदस्ती ही सीट से ज्यादा लोगों को बैठा लेता है. इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा में बहुत से लोग बैठे हैं ई-रिक्शा धीरे-धीरे स्पीड ब्रेकर पर पहुंचता है और स्पीड ब्रेकर पर ई-रिक्शा के चढ़ते ही उसका अगला पहिया ऊपर उठ जाता है और पूरा का पूरा ई-रिक्शा पलट जाता है. इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे हुए सभी यात्री भी गिर जाते हैं साथ ही चोटिल भी हो जाते हैं. ई-रिक्शा को पलटा हुआ देख आने-जाने वाले लोग रूक कर उठाने लगते हैं.
इस वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये ई-रिक्शा वाले सीट से ज्यादा लोगों को जान-बूझ के बैठाते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बहुत ही मजेदार वीडियो है हालांकि इस दौरान कुछ भी हो सकता है.