Watch: नशा छोड़ने का कर रहा प्रचार, खुद ले रहा नशे के इंजेक्शन, Video कैमरे में हुआ कैद
Viral Video: फिल्म उड़ता पंजाब जैसा कुछ हाल दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. जहां लोग नशे का इंजेक्शन लेते देखे जा रहा है.
Viral Video: ऐसे माना जाता है कि नशे की लत किसी के लिए भी अच्छी नहीं होती है. कई बार तो अच्छी चीजों की आदत भी जब एक सीमा से ज्यादा हो जाती है तो वो भी लोगों के खतरनाक हो जाता है. कुछ इसी तरह का मामला दिल्ली से सामने आ रहा है. जहां आम लोग नशे का शिकार होते जा रहे हैं. जिसका एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली की सड़कों पर लोग आम तौर पर कहीं आने जाने के लिए ई-रिक्शा का प्रयोग करते हैं. लेकिन नशे की लत ऐसी बढ़ती जा रही है कि इसकी जानकारी मिलने पर हर कोई हैरान है.
अपने ही हाथों ले रहा नशे का इंजेक्शन
इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा वाला पहले नशे के लिए इंजेक्शन से लिक्विड और पॉडर को मिलाता है. जिसके बाद वो अपने हाथों से नशे का इंजेक्शन अपने नस में लगा लेता है. हालांकि इसी दौरान ई-रिक्शा वाले की नजर कैमरे पर चली जाती है. जिसके बाद तो उसको समझ में आ गया कि वो पकड़ा गया है और फिर वो अपने ई-रिक्शा को लेकर तुंरत चला जाता है.
ई-रिक्शा के पीछे एक पोस्टर लगा हुआ है कि 'नशा छड़ाएं'. जबकि खूद ई-रिक्शा चालक ही इंजेक्शन से नशा करता देखा जा रहा है.
वीडियो देख याद आ रही फिल्म उड़ता पंजाब
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @EktaUnion नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली की सड़कों पर ज्यादातर नशेड़ी ई-रिक्शा चला रहे हैं. वहीं इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा यूजर देख चुके हैं जबकि बहुत से यूजर इसको देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अपने देश को क्या हो गया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस वीडियो को देखने के बाद फिल्म उड़ता पंजाब याद आ जा रहा है.