menu-icon
India Daily

'ऐसा कौन करता है...' शादी के मंडप पर दूल्हा करता दिखा ये काम, वीडियो देख लोगों ने लिए खूब मजे

Groom Checking Trading App: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा मंडप पर बैठकर डिंग डैशबोर्ड देख रहा होता है. ये वीडियो किसी ने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड किया था. चलिए देखते हैं ये मजेदार वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Groom Checking Trading App
Courtesy: Instagram

Groom Checking Trading App: शादी का दिन दूल्हे और दुल्हन के लिए सबसे खास होता है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो दूल्हे के फोकस को देखकर आपको चौंका सकता है. इस वीडियो में, दूल्हा मंडप में बैठा हुआ है और उसकी नजरें शादी के बजाय अपने फोन की स्क्रीन पर हैं.

वीडियो में दूल्हा सुंदर शेरवानी पहने हुए शादी की तैयारियों में बैठा है, लेकिन वह अपने फोन पर ट्रेडिंग डैशबोर्ड देख रहा है. ये वीडियो किसी ने गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड किया था. जैसे ही कैमरा दूल्हे के फोन की स्क्रीन पर जूम करता है, दिखता है कि वह स्टॉक मार्केट की उठापटक पर ध्यान दे रहा है. 

दूल्हे का वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को कैप्शन दिया गया, 'POV: आप शादी करने जा रहे हैं लेकिन आपका दिमाग खुली ट्रेडिंग पोजीशन पर है.' इंस्टाग्राम यूजर @tradingleo.in ने इस वीडियो को शेयर किया है और अब तक इस वीडियो को 12.4 मिलियन लोगों ने देखा है. करीब 4 लाख लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर चुके हैं.

लोगों ने किया रिएक्ट

कुछ यूजर्स ने कहा, 'केवल असली ट्रेडर्स ही इसे समझ सकते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'शादी एक दिन की चीज है, लेकिन ट्रेडिंग हमेशा रहती है.' वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक बार ट्रेडर, हमेशा ट्रेडर.' यह वीडियो शादी के दिन दूल्हे के दिमाग में ट्रेडिंग की दुनिया की झलक दिखाता है, और सोशल मीडिया पर लोगों के बीच हंसी-मजाक का कारण बन गया है.