Watch: सरकारी बस हुई बेकाबू, कई वाहनों को रौंदा, सामने आया खौफनाक Video
Delhi Viral Video: दिल्ली से सरकारी बस की एक खतरनाक वीडियो सामने आ रही है. जहां एक अनियंत्रित बस कुछ बाइक को टक्कर मार दी. बस के टक्कर मारने के बाद इस हादसे में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
Delhi Viral Video : दिल्ली से सरकारी बस की एक खतरनाक वीडियो सामने आ रही है. जहां एकड अनियंत्रित बस कुछ बाइक को टक्कर मार दी. बस के टक्कर मारने के बाद इस हादसे में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग घायल भी हो गए. इस घटना के बाद से ही बस का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बस ने पहले कार को टक्कर मारी फिर बाइक वाले को टक्कर मारते हुए सामने खड़े कई वाहनों को रौंदते हुए दिखाई दे रही है.
घायल लोगों को बचाने के लिए दौड़े लोग
दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुए इस खौफनाक हादसे के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना के किसी अलग वीडियो में बस के साइकिल और स्कूटर से टकराने पर घायल लोगों को बचाने के लिए भागते हुए कैद हुए. मौके पर मौजूद लोग बस की चपेट में आने वाले लोगों की मदद के लिए दोड़ पड़े. वहीं इस मामले को लोग पुलिस का कहना है शनिवार को साउथ रोहिणी पुलिस स्टेशन के पास एक डीटीसी बस अनियंत्रित हो गई. जिसके चपेट में कई लोग आए हैं.
बस ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने से पहले ही घायल लोगों को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक 30 वर्षीय व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,"जांच में पता चला कि डीटीसी बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, इसके वजह से बस के चपेट में एक कार और दोपहिया वाहन आ गए. इस घटना के बाद बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है."