शराब के नशे में धुत एक महिला ने देश की राजधानी दिल्ली की एक व्यस्त सड़क पर जमकर हंगामा किया. शराब के नशे में धुत महिला आईटीबीपी के जवानों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी. महिला द्वारा उत्पन्न किए गए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना उस वक्त की घटी जब महिला शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर अपनी कार चला रही थी. नशेड़ी महिला ने न केवल यातायात को बाधित किया, बल्कि ITBP के जवानों को भी परेशान किया.
जवानों की गाड़ी के सामने लगाई अपनी कार
बताया जा रहा है कि महिला जानबूझकर अपनी कार को ITBP जवानों की गाड़ी के सामने बार-बार लगा रही थी, जिससे जवानों की गाड़ी चलाने में बाधा उत्पन्न हुई. जवानों ने उस महिला को समझाने की भरसक कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और लड़खड़ाती जुबान में उनसे बहस करने लगी.
दिल्ली में एक महिला ने DUTY जा रहे ITBP के जवानों को परेशान किया !
— PARAMILITARY HELP - CAPF (@Paramilitryhelp) March 5, 2025
अपनी गाड़ी को जवानों की गाड़ी के आगे बार बार लगाया, और गाड़ी चलाने में व्यवधान पैदा किया , महिला ने ड्रिंक भी किया हुआ था ।
इन महिला के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ll pic.twitter.com/vSyBWsfygJ
वायरल हुआ वीडियो
इसी दौरान वहां मौजूद किसी एक जवान ने उस महिला का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और कानून के तहत महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उम्मीद की जा रही है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा इस पर गंभीर कदम उठाए जाएंगे.