menu-icon
India Daily

खाना नहीं दिया तो नशे में धुत ड्राइवर ने रेस्टरोंट में ही घुसा दिया ट्रक, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: एक ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर जाने की कोशिश करता है लेकिन मैनेजर उसे रोका देता है. दरअसल, ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था. इसलिए मैनेजर ने उसे अंदर जाने से रोक दिया था. इसके बाद ट्रक ड्राइवर ने रेस्टोरेंट के अंदर ही ट्रक घुसा दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: @PTI

Viral Video: पुणे में एक ट्रक ड्राइवर ने रेस्टरोंट में ही ट्रक घुसा दी. दरअसल, होटल वालों ने ट्रक ड्राइवर को खाना देने से मना कर दिया था. इसके बाद नशे में धुत 26 साल के ट्रक ड्राइवर ने रेस्टरोंट के अंदर ही ट्रक घुसा दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

आरोपी का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है. वह मध्य प्रदेश के रीवां का रहने वाला है. इंदापुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शुक्रवार की रात 8 बजे की है. पुणे-सोलापुर हाईवे पर स्थिति एक रेस्टरेंट पर ट्रक ड्राइवर खाना खाने के लिए आता है लेकिन उसे खाना नहीं मिलता. इस बात से नाराज उसने अपनी ट्रक को रेस्टोरेंट के अंदर ही घुसा दिया. 

वायरल हो रहा है वीडियो

अमित कुमार हैदराबाद से स्टील लेकर पुणे आ रहा था. इंदापुर पुलिस के अनुसार रेस्टरोंट के मैनेजर मयूर दुदभाटे ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.  ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में धुत था. वह अंदर आने की कोशिश कर रहा था. वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. उसने ड्राइवर से कहा कि यहां शराबियों को खाना नहीं दिया जाता है. और उन्हें एंट्री भी नहीं दी जाती. 

ट्रक ड्राइवर रेस्टोरेंट के मैनेजर से कहता है कि उसे भूख लगी है खाना दो. इसके बावजूद मैनेजर उसे एंट्री देने से मना कर देता है. इसके बाद ट्रक ड्राइवर उससे कहता है,  "अब तू देख अब मैं गाड़ी से क्या करता हूं. देखता जा तू."

ड्राइवर ने कबूली शराब पीने की बात

इसके बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक पर जाता है और  स्टार्ट करके उसे रेस्टोरेंट के अंदर घुसा देता है. वह रेस्टोरेंट के पोर्च पर जोरदार टक्कर मारता है. इस घटना से वहां मौजूद ग्राहक भी डर जाते हैं. 

ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि पुणे के लिए आने से पहले उसने सोलापुर में शराब पी थी. वह पुणे स्टील लेकर जा रहा था. उसे भूख लगी थी इसलिए उनसे ट्रक रोका और खाने के लिए रेस्टोरेंट में जाने की इजाजत मांगता है लेकिन मैनेजर मना कर देता है.