MP News: मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सरकारी गर्ल्स कॉलेज के एक प्रोफेसर नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाते और लुढ़कते हुए कैमरे में कैद हो गए. यह वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
यह घटना रीवा के पीली कोठी कंपाउंड की पॉश गलियों की बताई जा रही है. जहां एक ओर कमिश्नर कार्यालय है तो दूसरी ओर जिला न्यायलय। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में चूर प्रोफेसर सड़क पर लड़खड़ा रहा है शुरुआत में आसपास के लोगों को लगा कि शायद उन्हें को परेशानी है वहीं कुछ लोगों ने उसकी मदद के लिए एम्बुलेंस तक बुला ली, लेकिन पास जाकर देखने पर पता चला कि वह नशे में धुत था.
रीवा के जीडीसी कॉलेज के प्रोफेसर का शराब के नशे में सड़क मे मदहोश झुमने का हुआ वीडियो वायरल हो रहा है
— VIVEK TIWARI MP (@VK4INDIAN) March 29, 2025
प्रोफ़ेसर अभिषेक मालवीय कॉलेज में पढ़ाते है कॉमर्स का विषय।
कॉलेज में पढ़ाने के बजाय शिक्षक शराब के नशे में सड़क पर लोटते नजर आए @highereduminmp pic.twitter.com/CmxYZW32PS
प्रोफेसर की पहचान उजागर
वीडियो वायरल होने के बाद इस व्यक्ति की पहचान अभिषेक मालवीय के रूप में हुई. मालवीय रीवा के सरकारी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गेस्ट प्रोफ़ेसर हैं. वे जनभागीदारी योजना के तहत संचालित कॉलेज में बच्चों को पढ़ते हैं. बता दें वह बी.कॉम के छात्रों को सेल्फ फाइनेंस कोर्स पढ़ाते हैं.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तीखी बहस छेड़ दी है. लोग प्रोफेसर के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे व्यक्ति को शिक्षक की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. कई यूजर्स ने कॉलेज प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार शिक्षण संस्थानों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.