menu-icon
India Daily

'आपकी आवाज खूबसूरत है लेकिन मैं एक शब्द नहीं समझ पाया', अफगानी रिपोर्टर से बोले डोनाल्ड ट्रंप, Video वायरल

डोनाल्ड ट्रंप का अफगान पत्रकार से दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कई लोगों ने उनके इस जवाब को ट्रोल किया, जबकि कुछ ने इसे एक हल्की-फुल्की टिप्पणी के रूप में लिया. हालांकि, यह भी साफ था कि उनके बयान का संदर्भ अफगानिस्तान की स्थिति और तालिबान के मुद्दे पर गंभीर था, और ट्रंप का यह अंदाज सवालों के जवाब देने में उनके अनोखे तरीके को दर्शाता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Donald Trump Tells Afghan Reporter He Can not Understand Her Beautiful Accen Watch Video
Courtesy: Social Media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में अफगान पत्रकार नजीरा करीमी द्वारा पूछे गए एक सवाल का ट्रंप ने बेहद अनोखे तरीके से जवाब दिया. ट्रंप का यह बयान और उनका अंदाज इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

अफगान पत्रकार नजीरा करीमी ने डोनाल्ड ट्रंप से अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति और तालिबान के रोल पर सवाल पूछा. उनका सवाल था, "क्या आपके पास अफगानिस्तान की स्थिति को बदलने का कोई योजना है? क्या आप तालिबान सरकार को मान्यता देंगे?" यह सवाल अफगानिस्तान की जटिल राजनीतिक स्थिति और तालिबान के बढ़ते प्रभाव को लेकर था, जो 2021 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद और भी गहरा हुआ.

ट्रंप का जवाब: एक अनोखी टिप्पणी

नजीरा करीमी के सवाल का जवाब देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने जो टिप्पणी की, वह सोशल मीडिया पर छा गई. उन्होंने कहा, "आपकी आवाज बहुत खूबसूरत है और आपका लहजा भी बहुत अच्छा है. लेकिन एकमात्र समस्या यह है कि मैं एक शब्द भी नहीं समझ पा रहा हूं, लेकिन… शुभकामनाएँ. शांति से जीना." ट्रंप के इस जवाब ने कई लोगों को चौंका दिया और वीडियो वायरल हो गया.

तालिबान का पुनरुत्थान और ट्रंप की आलोचना

यह घटना उस समय हुई जब अफगानिस्तान में तालिबान का प्रभाव फिर से बढ़ चुका था, खासकर 2021 में अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद. डोनाल्ड ट्रंप ने इस वापसी को अफगानिस्तान के इतिहास का "सबसे शर्मनाक दिन" बताया था. उनका मानना था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की इस अव्यवस्थित वापसी ने तालिबान को फिर से ताकत दी.

ट्रंप का गाजा को लेकर बयान

इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को लेकर भी एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका गाजा क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले सकता है और वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों को दूसरे देशों में स्थानांतरित किया जा सकता है. ट्रंप का कहना था, "अमेरिका गाजा पट्टी को नियंत्रित करेगा और हम इसे बखूबी करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि यह दुनिया भर में सबसे अच्छा हो. यह वहां रहने वाले लोगों के लिए शानदार होगा."