आपने यह बात तो सुनी ही होगी कि कुत्ता सबसे भरोसेमंद जानवर होता है इसके साथ ही वह मनुष्य का एक अच्छा दोस्त भी होता है. वह जरूरत पड़ने पर आपका साथ भी देते हैं और जरूरत पड़ने पर आपकी रक्षा भी करते है. अभी तक केवल सुना था लेकिन यह देखने को भी मिल भी गई. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कबाड़ से भरा बोरा लेकर चलने लगा कुत्ता
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कबाड़ बटोर रही एक महिला के पास कबाड़ से भरे दो बोरे है. जिसमें से एक बोरा वह लेकर चलने लगती है तो दूसरी बोरी उसका पालतू कुत्ता लेकर चलने लगता है. इसी के साथ ही कुत्ता अपने मालिक के बोझ को हल्का कर देता है.
Dog are our best friends! ❤️pic.twitter.com/UO5snDlS2O
— Figen (@TheFigen_) July 11, 2023
लोगों ने कुत्ते पर बरसाया प्यार
ट्विटर पर शेयर वीडियो अबतक 12 लाख लोगों ने देख लिया है. इसके साथ इस वीडियो को 25 हजार के करीब लाइक्स भी मिल चुकी है. कुछ यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कुत्ते हमेशा हमारे अच्छे दोस्त होते हैं वो हमेशा हमारे साथ ही होते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि कुत्ते हमेशा आदमियों के अच्छे दोस्त होते हैं.
इसे भी देखें - टमाटर की वजह से टूटने की कगार पर पहुंचा पति पत्नी का रिश्ता, थाने पहुंचा लड़ाई का मामला