डॉक्टर का अनोखा कारनामा: खुद ही कर डाली नसबंदी, बीवी को दिया ऐसा सरप्राइज, देखकर रह जाएंगे दंग!
चेन वेई-नॉन्ग ताइपे में एक प्लास्टिक सर्जन हैं और उनके तीन बच्चे हैं. इस हफ्ते उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर छा गए.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर का वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी नसबंदी खुद ही कर डाली! जी हां, आपने सही सुना. डॉक्टर साहब बीवी को ऐसा सरप्राइज देना चाहते थे कि सब हैरान रह गए. ये अजीबोगरीब घटना ताइवान में हुई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
डॉक्टर ने खुद ही कर डाली नसबंदी!
चेन वेई-नॉन्ग नाम के ये डॉक्टर तीन बच्चों के पिता हैं और ताइपे शहर में एक प्लास्टिक सर्जरी क्लिनिक में काम करते हैं. इस हफ्ते उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया कि लोग देखते ही रह गए. दरअसल, वो अपनी पत्नी को टेंशन फ्री करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नसबंदी करवाने का फैसला किया. लेकिन ट्विस्ट ये था कि उन्होंने ये काम खुद ही कर डाला, और वो भी पूरा वीडियो रिकॉर्ड करके.
प्यार में पागल डॉक्टर का अनोखा कदम!
चेन वेई-नॉन्ग ने बताया कि "अपने मूत्रमार्ग को छूना और उसमें टांके लगाना एक अजीब एहसास था." नसबंदी में आमतौर पर 15 मिनट लगते हैं, लेकिन खुद से करने में उन्हें 1 घंटा लग गया. उनका वीडियो ताइवान में वायरल हो गया है, और लोग उनके साहस और प्यार की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे खतरनाक भी बता रहे हैं.
यूजर्स ने लिए मजे!
वीडियो वायरल होते ही लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, "भाई, प्लीज मत करो, मुझे चक्कर आ रहे हैं!" तो दूसरे ने लिखा, "ये कैसा प्यार है, जो जान जोखिम में डाल रहा है!" एक और यूजर ने लिखा, "अजीब डॉक्टर है, किसी और से भी करवा सकता था."
तो दोस्तों, क्या आप भी इस डॉक्टर के अनोखे कारनामे से हैरान हैं? कमेंट में जरूर बताएं!