China Dentist Viral : जब कभी भी शख्स को दांत से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो वह तुरंत डेंटिंस्ट के पास जाता है. डॉक्टर पहले दांत की जांच करता है उसके उसके बाद सही इलाज का प्रोसेस शुरू करताा है. लेकिन अगर ऐसा हो आप पूरे भरोसे के साथ डॉक्टर के पास गए और इलाज के दौरान मौत हो जाएं तो? दरअसल एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शख्स दांत में दर्द होने की वजह से इलाज करवाने से डॉक्टर के पास जाता है.
डॉक्टर ने उसकी जांच की और बाद में उसके 23 दांत उखड़ डाले. शख्स के दांत में दर्द हो रहा है ये जानते हुए भी डॉक्टर ने 12 नए दांत लगा भी दिए. दर्द रोकने के लिए गोलियां, इंजेक्शन और अन्य कई दवा भी दी लेकिन कुछ असर नहीं हुआ. शख्स 13 दिन दर्द से परेशान होने के कारण डर और सदमे से उसे हार्ट अटैक आ गया और फिर मौत हो गई. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक की बेटी ने कुछ दिन पहले इंटरनेट पर इसका जिक्र किया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है. यह मामला चीन के Yongkang शहर का बताया जा रहा है. Yongkang निगम हेल्थ ब्यूरो के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केस में पीड़ित और डॉक्टर के बयान लेकर मामले की कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर इस मामले पर अब लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. कई लोग इस केस में डॉक्टर की गलती बता रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स की बेटी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने नई कार ली थी. वह कार चलाने चाहते थे लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. एक साथ 23 दांत निकालना बिल्कुल सही नहीं है. उसी तरफ कहा जा रहा है कि डॉक्टर को 5 साल का एक्सपीरियंस है और वह रूट कैनाल में स्पेशलाइजेशन कर रखे हैं. फिलहाल डॉक्टर ने इस केस से जुड़ा कोई भी बयान नहीं दिया है.