Car Sunroof Terrifying Video: आजकल गाड़ियों में सनरूफ का चलन काफी बढ़ गया है, खासकर मिड-सेगमेंट और लग्जरी कारों में. ये लोगों को काफी आकर्षित करते हैं और खासतौर से बच्चों को ये कार में सनरूफ काफी पसंद आता है. कई माता-पिता इसे मजे और रोमांच के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग कार चलाते समय अपने बच्चों को सनरूफ से बाहर निकाल देते हैं, जिससे उनका सिर पूरी तरह खुले आसमान में होता है. यह जानलेवा साबित हो सकता है और हाल ही में सामने आई एक वीडियो ने इस खतरे को और भी गंभीरता से उजागर किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो दिखाया गया है जिसे अवेयरनेस के लिए ही बनाया गया है. इसमें एक बच्चे के डमी को सनरूफ से बाहर निकाला है और फिर अचानक से गाड़ी का ब्रेक लगाया गया जिससे बच्चा सनरूफ से निकलकर सीधे बाहर जाकर गिरा.
इस वीडियो में बताया गया है कि डमी का वजन करीब 2 किलो था तो बच्चे के गिरने की तीव्रता थोड़ी कम थी. लेकिन जितनी बड़ी डमी थी उस हिसाब से बच्चे का वजन करीब 9 से 10 किलो तक होता है. ऐसे में जितना ज्यादा वजन होगा उतनी ही तीव्रता से बच्चा नीचे गिरेगा. यहां देखें वीडियो-
Sunroof in India. 🇮🇳 pic.twitter.com/wTQjTGx8K7
— Gagan Choudhary (@Ganikgagan) February 12, 2025
यह कहना गलत नहीं होगा कि कार में सनरूफ का उद्देश्य सिर्फ एडिशनल वेंटिलेशन और एक बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देना है, न कि इसे स्टंट करने या बच्चों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल करना. जब आप गाड़ी चल रहे हो, तब बच्चे को सनरूफ से बाहर निकालना जानलेवा भी साबित हो सकता है.
भारत में सड़क सुरक्षा को लेकर पहले ही कड़े नियम हैं, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण हादसे बढ़ रहे हैं. यदि कोई व्यक्ति चालान से बच भी जाए, तो एक हादसा पूरी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचें.