Dhruv Rathi: अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए तहलका मचाने वाले फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ऐलान किया है कि उनकी पत्नी सितंबर महीने में बच्चे को जन्म देने वाली है. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. ध्रुव राठी ने अपनी पत्नी जूली के साथ फोटो शेयर की है. वह पत्नी के बेबी बंप के साथ नजर आए. इस फोटो के साथ ध्रुव राठी ने कैप्शन दिया- बेबी राठी कमिंग इन सितंबर.
उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. कुछ यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करके बधाई दे रहे हैं तो कुछ ध्रुव राठी पर अलग ही प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं.
Baby Rathee coming in September ❤️ pic.twitter.com/cZyL7Lm5HB
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 9, 2024
अप्रैल में ऐसी खबरें चली थी जिसमें ध्रुव राठी की पत्नी जूली को पाकिस्तान का बताया गया था. इस खबर के चलने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके बताया था कि उनकी पत्नी 100% और 100% जर्मन हैं. इसके साथ उन्होंने और भी सारी बातें लिखी थी.
ध्रुव राठी की पत्नी का नाम जूली राठी है. वह मूल रूप से जर्मनी की ही रहने वाली है. जूली मेडिकल फील्ड में काम करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ध्रुव और जूली की मुलाकात साल 2014 में हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को पांच साल डेट किया था. पांच साल की डेटिंग के बाद ध्रुव ने साल 2019 में जूली को प्रपोज किया था. साल 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. ध्रुव राठी और जूली ने ऑस्ट्रिया उनकी शादी ऑस्ट्रिया के विएना में हुई थी.