नई दिल्ली : आपने देखा होगा कि अक्सर लोग अपने कार की चाभी उसी में ही भुलकर लॉक देते हैं और फिर उसके बाद ढेर सारी परेशानियां झेलते हैं. वहीं इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक देशी जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कार का शीशा आराम से खोला जा रहा है. इस ट्रीक को देखने के बाद आपभी इसको जरुर अपनाना चाहेंगे.
आमतौर पर होती है यह समस्या
गाड़ी के अंदर चाभी फंसना कोई नई बात नहीं हैं. यह आमतौर पर लोगों के साथ होता ही रहता है. कई बार ऐसा भी होता है कि बच्चे कार के अंदर ही होते हैं और आप अपने कार की चाभी उसी छोड़ देते हैं और उसे लॉक भी कर देते हैं. जिससे बच्चों के लिए सांस में दिक्कत होने का खतरा बनने लगता है वहीं आप चाह कर भी आसानी से कुछ नहीं कर पाते हैं. हालांकि इसको लेकर एक पुलिस वाले ने देशी जुगाड़ निकाल लिया है. जिसके तरह आप अपने कार का शीशा बड़े आराम से नीचे कर सकते हैं.
Police man shows how to open a car window with nothing but tape and splunger.
— Massimo (@Rainmaker1973) September 4, 2023
This is intended to show how to act in case of emergency, typically related to infants accidentally left onboard.
[📹 Paul’s Camera Roll]pic.twitter.com/LPTweZcjJu
इस तरह से करें यह देशी जुगाड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला पहले कार के शीशे पर स्पलंजर चिपकाता है और फिर उसपर टेप लगाकर चिपका देता है जिससे उसका गैस नहीं निकलपाए. फिर उसके बड़े आराम से निचे करके इमरजेंसी में शीशा खोल सकते हैं. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से अपनी राय रख रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को लगभग 3 मिलियन लोग देख चुके हैं वहीं इस पर एक यूजर ने लिखा है कि अब तो मैं बड़े आराम से इमरजेंसी के दौरान अपने कार से चाभी ले सकता हूं वहीं एक यूजर ने लिखा है कि वहां इसे कहते हैं देशी जुगाड़.
इसे भी पढ़ें- बच्चे ने जीभ से दिखाई प्रतिभा, निकाली बाइक का आवाज, वीडियो देख लोग हो रहे चकित