Fact Check: 9 मार्च को दुबई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बनने के लिए न्यूजीलैंड से फाइनल मुकाबला खेल रही थी. टीम इंडिया ने मुकाबला जीता और ट्रॉफी उठाई. लेकिन उससे पहले बीच मैच में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में क्लास 8th में पढ़ने वाली एक बच्ची अचानक बेहोश हुई और फिर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत की खबर को सोशल मीडिया पर इस तरह से प्रशारित किया गया कि विराट कोहील के आउट होने से उसको हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, इसका सच अब बच्ची के पिता ने खुद बता दिया कि आखिर उनके बेटी की मौत कैसे हुई थी.
14 की प्रियांशी जो कक्षा 8 की छात्रा थी, अपने परिवार के साथ मैच देख रही थी. अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. बच्ची को हार्ट अटैक तब आया जब वह भारत की बैटिंग देख रही थी. यानी न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करके भारत को जीत का टारगेट दे चुकी थी.
प्रियांशी की मौत के बाद जल्द ही अफवाहें फैलने लगीं कि प्रियंशी की मौत विराट कोहली के जल्दी आउट होने के कारण हुई, लेकिन उसके पिता, अजय पांडेय ने प्रियंशी के अंतिम संस्कार के बाद साफ किया कि ये अफवाहें झूठी हैं.
अजय पांडेय ने बताया कि जब प्रियांशी को दिल का दौरा पड़ा, वह घर से बाहर थे. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी देखी और फिर बाजार चले गए. बाजार से लौटते वक्त उन्हें फोन पर प्रियांशी के गिरने की खबर मिली, और उन्होंने उसे अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत घर लौटे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रियांशी की मौत विराट कोहली के विकेट से जुड़ी नहीं थी, बल्कि यह एक दुखद संयोग था.
हालांकि मीडिया में खबरें आईं कि प्रियांशी को कोहली के आउट होने के बाद सदमा लगा, लेकिन परिवार ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि भारत का प्रदर्शन अच्छा था और जब प्रियंशी की हालत बिगड़ी, तब विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे.
हमारे फैक्ट चेक में यह खबर गलत निकली. यानी विराट कोहली के आउट होने की वजह से प्रियांशी की मौत नहीं हुई. यह दावा गलत निकला.