नई दिल्ली : सड़कों पर चलते समय आपको आए दिन ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है. जिससे लोग हमेशा दो चार होते रहते है. उसमें से दिल्ली-एनसीआर में तो पूछना ही नहीं है. जहां कि जाम तो बड़ी समस्या मानी जाती है. लेकिन यहां के ऑटो ड्राइवर ने इसका अनोखा तरीका सामने निकाला है. जिसका वीडियो देखकर लोग अपना सिर पकड़ ले रहे हैं.
ड्राइवर की इस करतूत से लोग हुए हतप्रद
क्या आपने कभी आपने ऑटो को सीढ़ियों पर चलते हुए देखा है. नहीं न, लेकिन दिल्ली के एक ऑटो ड्राइवर ने ट्रैफिक जाम के समय में अपने दिमाग का ज्यादा प्रयोग करते हुए सीढ़ियों पर ऑटो चलाने लगा. हालांकि इसको लेकर उसको हर्जाना भी भरना पड़ा है. दिल्ली के हमदर्द नगर रेड लाइट पर ट्रैफिक जाम के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने जाम से बचने के लिए वहां बने फुट ओवर ब्रिज पर ऑटो को चढ़ा दिया. वहां मौजूद लोग इस घटना को लेकर आश्चर्य रह गए. इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भी गाड़ी का चलान करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के हमदर्द नगर रेड लाइट संगम विहार ट्रैफिक सर्किल पर जाम के चलते ऑटो ड्राइवर ने फुटओवर ब्रिज पर गाड़ी चढ़ा दी।
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) September 3, 2023
😯😯😯😯😯😯 pic.twitter.com/ANXJJpfdoT
ऑटो ड्राइवर के साथ उसका साथी भी हुआ गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो 3 सितंबर का है. संगम विहार ट्रैफिक लाइट पर लंबे जाम के दौरान ये वाक्या देखने को मिला. इस दौरान सबसे गौर करने वाली बात ये रही कि जब ऑटो ड्राइवर ने ऑटो को फुट ओवर ब्रिज पर सीढ़ियों पर चढ़ा उस दौरान वहां पर काफी लोग सड़क पार कर रहे थे. पुलिस ने जांच के बात बताया कि आरोपी ऑटो ड्राइवर मुन्ना 25 साल का है. साथ ही उसके साथी अमित को भी अरेस्ट कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला किंग कोहली की है जबरा फैन, भारत-पाकिस्तान में उसका वीडियो हुआ वायरल