menu-icon
India Daily

डीयू के प्रोफेसर्स ने अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस से मंच पर लगाई आग, स्टूडेंट्स को दिया यादगार फेयरवेल

दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज के फेरेवाल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में मंच पर प्रोफेसर डांस परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Delhi University
Courtesy: X

VIRAL VIDEO: दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज की एक छात्रा द्वारा शेयर किया गया विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में न केवल छात्राओं ने मंच संभाला, बल्कि प्रोफेसरों ने भी अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग प्रोफेसरों की प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

केएनसी की छात्रा साक्षी यादव ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसमें प्रोफेसरों के डांस की छोटी-छोटी झलकियां देखने को मिलती है. वीडियो में प्रोफेसर लोकप्रिय गानों पर थिरकते हुए मंच पर पूरी तरह छा गए. हर प्रोफेसर ने अपने प्रदर्शन में अनूठा अंदाज जोड़ा, जिसने इस फेरेवाल पार्टी को यादगार बना दिया. साक्षी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हमारे प्रोफेसर, लगातार तीन वर्षों तक हमें संभालने के बाद!'' 

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

वीडियो के कमेंट सेक्शन में पुरानी यादों और प्रशंसा का सैलाब उमड़ पड़ा। एक यूजर ने लिखा, "मुझे यकीन नहीं हो रहा कि पिछले साल इस बार हम यह सब लाइव देख रहे थे.'  वहीं, एक अन्य यूजर ने भावुक होते हुए कहा, "इस ऑडिटोरियम की बहुत याद आ रही है.' 

फेरेवाल पार्टी में ट्विस्ट 

आमतौर पर फेरेवाल पार्टी छात्रों को अलविदा कहने का मौका होते हैं, लेकिन इस बार प्रोफेसरों ने स्क्रिप्ट को पलट दिया. उनके अप्रत्याशित डांस प्रदर्शन ने छात्रों को ऐसी यादें दीं, जिनकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. साक्षी का यह वीडियो न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों, बल्कि  नेटिजन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है. य