menu-icon
India Daily

दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दो महिलाओं के बीच कपड़े को लेकर जबरदस्त झगड़ा, देखें वायरल वीडियो

दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में दो महिलाएं एक ही कपड़े को खरीदने को लेकर झगड़ पड़ीं। वीडियो वायरल होने पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
sarojni nagar market viral video
Courtesy: social media

Delhi Sarojini Nagar Market Viral Video: दिल्ली की प्रसिद्ध सरोजिनी नगर मार्केट से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाएं एक ही कपड़े को खरीदने को लेकर तीखी बहस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की और तेज आवाजों तक पहुंच गया. यह घटना बाजार में मौजूद अन्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

वीडियो में दोनों महिलाएं एक ही कपड़े को लेकर झगड़ते हुए नजर आ रही हैं. दोनों महिलाएं कपड़ा खरीदने के लिए आपस में बहस कर रही थीं, और फिर यह विवाद हाथापाई में बदल गया. इस दौरान आसपास खड़े लोग केवल यह तमाशा देख रहे थे और किसी एक व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.  

कहां का है यह वीडियो?

हालांकि वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट की है, लेकिन इस वीडियो की असलियत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में जो घटनाएं दिखाई दे रही हैं, वह वाकई में दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट की हैं या किसी और जगह की, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इस झगड़े को लेकर मजाक उड़ा रहे हैं, जबकि कुछ इसे बाजार में होने वाली भीड़-भाड़ और असमाजिक व्यवहार का उदाहरण मान रहे हैं. इस घटना को लेकर पुलिस या सरोजिनी नगर मार्केट प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, यह घटना बाजार में हो रहे विवादों और झगड़ों की गंभीरता को दिखाती है.