Delhi Police Officer Dies: भारत की राजधानी से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक हेड कांस्टेबल की डांस करने दौरान मौत हो गई. हेड कांस्टेबल अपने सिनियर के फेयरवेल पार्टी में खुशी से डांस कर रहा होता है तभी उसी वक्त उसकी जान चली गई. यह घटना बुधवार, 28 अगस्त 2024 की है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली में मौजूद रूप नगर पुलिस स्टेशन के SHO का फेयरवेल पार्टी आयोजित किया गया था जिसमें हेड कांस्टेबल की मौत हो गई.
मृतक हेड कांस्टेबल का नाम रवि कुमार बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले थे. वह साल 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे. पुलिस ऑफिसर के मुताबिक कुछ समय पहले ही SHO का तबादला हुआ था जिसके लिए उनकी फेयरवेल पार्टी रखी हुई थी. इसी मौके की खुशी पर रवि कुमार पार्टी में डांस कर रहे होते हैं और फिर सीने में दर्द हुआ और अचानक जमीन पर गिर पड़े.
Delhi Police Head Constable Dies of Heart Attack During Farewell Party
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) August 29, 2024
Delhi Police Head Constable Ravi Kumar, posted at Roop Nagar police station in North District, died of a heart attack on Wednesday evening.
Kumar was attending a farewell party at the police station when he… pic.twitter.com/rfXSKGdcpa
पार्टी में मौजूद पुलिस ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें तुरंत हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. इसके साथ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रवि कुमार को पहले से ही दिल की बीमारी थी मौत होने के लगभग 45 दिन पहले ही उनकी एंजियोग्राफी हुई थी.
हेड कांस्टेबल रवि कुमार का मौत के कुछ समय पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह मस्ती करते हुए दोस्तों के साथ झूमते हुए नजर आ रहे हैं. फिर थोड़ी देर बाद वह अचानक से गिर पड़े और सीने में दर्द की शिकायत हुई. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हैं जब किसी व्यक्ति की नाचते-नाचते मौत हो गई. भारत के अलग-अलग इलाके से पहले भी भी ऐसी खबरें आ चुकी हैं.