'जिन्हें देखकर आप होते हैं सुखी, उन्हें न करें दुखी', दिल्ली पुलिस के इस कैंपेन पर लोग बोले- जीत लिया दिल

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने बहुत ही क्रिएटिव तरीके से लोगों को सुरक्षित रहने और ट्रैफिक नियमों के पालन करने को लेकर आगाह किया है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक सोशल मीडिया पर एक पूकी और दुखी नाम का ऑनलाइन अभियान चलाना शुरू किया है.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली पुलिस अक्सर सड़क सुरक्षा के प्रति अपने क्रिएटिव नजरिए के लिए जानी जाती है. वे लोगों को यातायात नियमों के बारे याद दिलाने के लिए अक्सर वर्तमान घटनाओं से प्रेरित आकर्षक नजरिया और अलर्ट मैसेज देने का काम करती है. उनके पोस्ट मनोरंजक और जानकारीपूर्ण होते हैं, जिससे लोगों के लिए सड़कों पर सुरक्षित रहने के बारे में सीखना आसान हो जाता है और अब उन्होंने हाल ही में एक और अभियान की शुरूआत की है जिसका नाम रखा गया है 'पूकी'.

दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिएटिव शेयर करते हुए लिखा, आप किसी के लिए पूकी बहाने भूल जाइए और हेलमेट पहने, अगर आप नहीं चाहते कि कोई दुखी हो. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, पूकी या दुखी. चुनाव आपका है.

क्या है पूकी और दुखी ?

दरअसल पूकी मूल रूप से एक स्नेहपूर्ण शब्द होता है जिसका प्रयोग प्रत्यक्ष संबोधन में किया जाता है. अब दिल्ली पुलिस ने इस शब्द का इस्तेमाल हेलमेट और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के लिए कर रही है. इंस्टाग्राम पर किए पोस्ट पर लाखों लोगों ने कमेंट और लाइक किया है. एक शख्स ने लिखा, वायरल पोस्ट ने जल्द ही इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस ट्रेंड के साथ चलती है.'

'खुद को बचाएं...सुखी रहें..'

एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'बहुत सहज दिल्ली पुलिस, बहुत सहज'. उपयोगकर्ता ने लिखा, 'इस तरह के मीम्स के लिए मुख्यालय के अंदर मौजूद मजाकिया पुलिस को बधाई'. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'हेलमेट पहनें, दुर्घटना से बचें, दूसरों को बचाएं, खुद को बचाएं...सुखी रहें'.