Delhi Police Viral Post: सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोग खुद अपने सेफ्टी का ख्याल रखें. इसके साथ ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करें. रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नया कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस ने बेहद क्रिएटिव अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने की अपील की है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में.
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर गंजी चुड़ैल की तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में गंजी चुड़ैल को हेलमेट पहने हुए देखा जा सकता है. साथ में तस्वीर में लिखा हुआ है कि सबको हेलमेट पहनाते हैं, दिल्ली पुलिस वाले. दिल्ली पुलिस ने एक्स पर गंजी चुड़ैल की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, गंजी चुड़ैल कहती है, मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो!
Ganji Chudail: Mujhse nahi, chot se daro! Helmet pehno!#RoadSafety#GanjiChudail pic.twitter.com/i8FaXkG0bX
— Delhi Police (@DelhiPolice) September 30, 2024
दिल्ली पुलिस का क्रिएटिव पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अनोखे पोस्ट के जरिए लोगों में हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स सेक्शन में अपनी आपबीती बताते हुए भी नजर आ रहे हैं.
कई लोगों ने हेलमेट लगाने पर भी उनके साथ नाइंसाफी को लेकर आपबीती के बारे में जिक्र किया है. एक यूजर ने लिखा, "आईएसआई मार्क हेलमेट पहनने के बाद भी चालान कट जाता है." बता दें, दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने अनोखे अंदाज में लोगों को जागरूक करते हैं. दिल्ली पुलिस के पोस्ट चर्चा का विषय बनते रहते हैं.