menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस ने गंजी चुड़ैल के जरिए लोगों को किया अलर्ट, अनोखे अंदाज में दिया खास मैसेज

Delhi Police Post: हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक्स अकाउंट पर क्रिएटिव अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने की अपील की है. इसमें दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए कहा है. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं इस पोस्ट के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Police Viral Post
Courtesy: Twitter

Delhi Police Viral Post: सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लोग खुद अपने सेफ्टी का ख्याल रखें. इसके साथ ट्रैफिक नियमों का सही तरीके से पालन करें. रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने लोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक नया कदम उठाया है. दिल्ली पुलिस ने बेहद क्रिएटिव अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने की अपील की है. आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो में.

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर गंजी चुड़ैल की तस्वीर पोस्ट की है. इस पोस्ट में गंजी चुड़ैल को हेलमेट पहने हुए देखा जा सकता है. साथ में तस्वीर में लिखा हुआ है कि सबको हेलमेट पहनाते हैं, दिल्ली पुलिस वाले. दिल्ली पुलिस ने एक्स पर गंजी चुड़ैल की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, गंजी चुड़ैल कहती है, मुझसे नहीं, चोट से डरो! हेलमेट पहनो!

पोस्ट हुआ तेजी से वायरल 

दिल्ली पुलिस का क्रिएटिव पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने अनोखे पोस्ट के जरिए लोगों में हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट को 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स सेक्शन में अपनी आपबीती बताते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

कई लोगों ने हेलमेट लगाने पर भी उनके साथ नाइंसाफी को लेकर आपबीती के बारे में जिक्र किया है. एक यूजर ने लिखा, "आईएसआई मार्क हेलमेट पहनने के बाद भी चालान कट जाता है." बता दें,  दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपने अनोखे अंदाज में लोगों को जागरूक करते हैं. दिल्ली पुलिस के पोस्ट चर्चा का विषय बनते रहते हैं.