Viral News: चोर तो आपने कई देखे होंगे लेकिन हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जो जेल में जाने से बचने के लिए बेहद घिनौना और गंदा तरीका अपनाता था. इस चोर की हरकत को सुनकर आप भी बोलने पर मजबूर हो जाएंगी छी-छी...
जेल से बचने के लिए पॉटी को बनाया हथियार
पुलिस ने दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस के हत्थे चढ़ते ही अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. उसका सिर्फ एक मकसद था कि किस तरह वह अपने आप को इतना बदबूदार और गंदा कर लें जिससे पुलिस ही उससे पीछे हट जाएं. इस चोर ने कोर्ट में भी कई बार इस तरह का ही तरीका अपनाया. चोर की इस तरह की गंदी करतूत सुनकर कोई अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है तो किसी का एकदम मन खराब हो रहा है.
पुलिस के हत्थे चढ़ने पर पेंट में करता था शौच
इस गंदे और शातिर बदमाश का नाम दीपक बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक चोर पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. चोर की इस गंदे हरकत के बाद पुलिस ने भी हार नहीं मानी और इस बार पुलिस ने दीपक को धर दबोचा. जब पुलिस ने दीपक को पकड़ा तो फिर उसने अपनी हरकत दोबारा की, लेकिन पुलिस इस बार पहले से ही मास्क और गलव्स पहनकर तैयार थी. इस बार दीपक की करतूत नाकाम हो गई और पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
बदमाश पर छह से ज्यादा है मुकदमे दर्ज
पुलिस को गिरफ्तारी के बाद पता चला कि दीपक बदमाश चाकूबाज भी है, उसने सदर बाजार इलाके में कई चाकूबाजी और मोबाइल चोरी जैसी वारदात को अंजाम दिया है. सोशल मीडिया पर जैसी ही इस बदमाश की खबर वायरल हुई तो लोगों ने अपने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. हर कोई इस बदमाश की गंदी हरकत पर हैरान हो रहा है.