menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड के लिए 9th के स्टूडेंट ने अपने ही घर में डाला 'डाका', बोला- iPhone गिफ्ट करना है

Delhi News: साउथ-वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ में 9वीं का एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे को खास बनाना चाहता था. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट में आईफोन देने की सोची और फिर घर में रखे मां के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद पड़ताल की तो आरोपी नाबालिग पकड़ा गया. चोरी की ज्वेलरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi news
Courtesy: social media

Delhi News:  दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में 9वीं के स्टूडेंट को अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन खरीदना था. इसके लिए उसने अपनी मां के सोने के गहने चुरा लिए और बाजार में बेच दिया. हालांकि, चोरी के बाद नाबालिग की मां ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पड़ताल में ज्वेलरी चोरी के आरोप में नाबालिग पकड़ा गया. पकड़े जाने के बाद नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और चोरी का सामान खरीदने के आरोप में एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया. 

आरोपी ने अपनी मां के सोने के गहने ककरोला इलाके में दो अलग-अलग सुनारों को बेचे और उस पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए आईफोन फोन खरीदा. पुलिस ने 40 साल के सुनार कमल वर्मा को गिरफ्तार किया है और सोने की एक अंगूठी और बाली बरामद की है. 

DCP (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि 3 अगस्त को एक महिला ने घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि 2 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच उसके घर से दो सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की बाली और सोने की अंगूठी चोरी हुई है. शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय शिकायतकर्ता के घर के आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी. पड़ोस में आगे की जांच में भी किसी संदिग्ध गतिविधि का कोई गवाह नहीं मिला.

चोरी के बाद से लापता था बेटा

बाहरी लोगों की संलिप्तता को खारिज करते हुए जांच में जुटी टीम ने फिर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों पर फोकस किया. जांच टीम ने पाया कि महिला का बेटा चोरी के बाद से लापता था. पुलिस ने नाबालिग के स्कूल के दोस्तों से जानकारी जुटाई गई तो टीम को पता चला कि उसने 50,000 रुपये का नया आईफोन खरीदा था. धरमपुरा, काकरोला और नजफगढ़ में उसके ज्ञात ठिकानों पर कई छापे मारे गए, लेकिन हर बार नाबालिग भागने में सफल रहा.

पुलिस को कहीं से जानकारी मिली कि नाबालिग मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास घर लौटेगा. सूचना के बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. शाम करीब 6 बजकर 15 मिनट पर घर की ओर आ रहे नाबालिग को पुलिस की भनक लग गई. इसके बाद उसने फिर से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उसके पास से एक आईफोन फोन मिला. शुरू में, लड़के ने घर में हुई चोरी में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. हालांकि, आगे की पूछताछ में उसने चोरी का सोना दो सुनारों को बेचने की बात कबूल की. नाबालिग ने बताया कि उसने शुरू में अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मां से पैसे मांगे, लेकिन उसकी मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इनकार से परेशान होकर नाबालिग ने घर में ही चोरी करने का फैसला किया.