menu-icon
India Daily

Delhi Metro: मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी.. फेमस होने के लिए इस शख्स ने की ये कैसी हरकत, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल

Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Delhi Metro: मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी.. फेमस होने के लिए इस शख्स ने की ये कैसी हरकत, दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली मेट्रो लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया है.  कभी डांस तो कभी झगड़ा, आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. सोशल मीडिया पर चंद लाइक्स और व्यूज के लिए लोग ऐसी अश्लील हरकते करने लगे कि दिल्ली मेट्रो की तरफ से गाइडलाइन जारी किया गया. बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए हैं. हाल ही में एक नया वीडियो सामने आया, जिसे देख यूजर्स भी अपना माथा नोचने लगे. 

 

यह भी पढ़ें- Hindu Ritual: हिंदू धर्म में महिलाएं नहीं फोड़ती नारियल, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वीडियो में क्या है 
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और होठ पर लिपस्टिक लगाए दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर टहलता हुआ नजर आता है. कंधे पर बैग टांगे ये शख्स कैमरे की तरफ पोज भी देता है. बता दें कि इस वीडियो को अभिषेक ऑल इन वन नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से अपलोड किया गया है.

 

यह भी पढ़ें- G20 कल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग में PM मोदी का संबोधन, बोले- 'काशी दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर'

दूसरा वीडियो भी वायरल
वहीं एक अन्य वीडियो में यह युवक मेट्रो के अंदर भीड़ में अपनी मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए खड़ा नजर आ रहा है. इस दौरान वह फोन इस्तेमाल कर रहे एक शख्स को गौर से देखता है और हंसने लगता है. जिसके बाद दूसरा शख्स भी उसे देखता है और हैरान होकर वहां से चला जाता है.

 

लोगों का रिएक्शन
इसी शख्स का एक तीसरा वीडियो भी सामने आया, जिसमें ये मास्क लगाए मेट्रो प्लेटफॉर्म पर घूम रहा है. हालांकि, बाद में ये कैमरे के पास आकर मास्क उतार देता है. इस वीडियो में इस शख्स ने सिंदूर और बिंदी लगा रखा है. इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन भी कमाल का है. एक यूजर ने इसपर लिखा, 'देश संकट में है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लड़की है या लड़का.'