'अब तुम वायरल हो...', सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में छिड़ी बहस; Video में देखें हाई वोल्टेज ड्रामा!
Delhi Metro Video: अब एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी सीट को लेकर महिलाओं के एक समूह से बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो से अक्सर झगड़े और बहस के वीडियो सामने आते रहते हैं. अब एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी सीट को लेकर महिलाओं के एक समूह से बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @pahadigirls12 हैंडल से शेयर किया गया है. इसमें एक आदमी अपनी सीट पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और जब एक महिला उससे सीट छोड़ने के लिए कहती है, तो वह ऐसा करने से मना कर देता है, इसके बाद महिला और कुछ अन्य महिलाएं आदमी से बहस करने लगती हैं.
'अब तुम वायरल हो...'
यह घटना जनकपुरी पश्चिम के पास ब्लू लाइन मेट्रो की बताई जा रही है. आदमी से बहस करने वाली महिलाओं में से एक वीडियो बनाती है और उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'अब तुम वायरल हो जाओगे. तुमने एक सीट के लिए पूरे कोच में हंगामा मचा दिया. कम से कम एक बार चुप रहने की कोशिश करो, कुछ तमीज दिखाओ.'
वायरल वीडियो में क्या है ?
सीट पर बैठा आदमी बहुत ही sarcastic तरीके से महिला को जवाब देता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, कुछ लोग उसे उठने और बड़ा इंसान बनने का आग्रह करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि महिला को उस आदमी का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता है. बहुत समय तक बार-बार आग्रह करने पर भी आदमी सीट से उठता नहीं है. हालांकि, वह केवल यह बताने के लिए खड़ा हुआ कि वह अगले स्टेशन पर उतरने वाला है.
लोगों ने किया रिएक्ट
वीडियो वायरल होने पर यूजर्स दो ग्रुप में बंट गए हैं. इंटरनेट का एक समूह उस आदमी के बचाव में बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि अन्य ने उस पर अनावश्यक रूप से झगड़ालू होने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, 'अगर यह महिलाओं की सीट नहीं तो उसे क्यों उठने के लिए मजबूर कर रहे हैं. समानता दोनों तरफ है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक ऐसी व्यक्ति के लिए सीट छोड़ना ठीक है जिसे ज्यादा जरूरत है. '
Also Read
- GATE 2025: फाइनल आंसर-की और मास्टर प्रश्न पत्र जारी, IIT रुड़की की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
- IPL 2025: विराट कोहली चोट की वजह से होंगे बाहर! दिग्गज बल्लेबाज की इंजरी पर कोच एंडी फ्लावर ने दी बड़ी अपडेट
- 'टीचर ने मेरे होठों को चूमा, पिता समान बताकर 6 साल तक करता रहा घिनौनी हरकत', एक्ट्रेस ने सुनाई रोंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती