'सिर पर रख देगी क्या?', मेट्रो में लड़कियों की बहस के बाद चल गए थप्पड़, वायरल हो गया वीडियो
Delhi Metro Viral Video: DMRC की चेतावनी के बाद भी दिल्ली मेट्रो में होने वाली अभद्र घटनाएं नहीं रुक रही हैं. इसी बीच एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि दो लड़कियों के बीच थप्पड़ चल रहे हैं.
एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो के अंदर दो लड़कियों का एक-दूसरे के साथ बाल पकड़ के खींचने और गली-गलौच का वीडिओ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ट्विटर पर चर्चा में है. इस वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लड़कियों के बीच भरी मेट्रो में धक्का-मुक्की होती है. फिर बात इतनी बढ़ जाती है कि दोनों के बीच गाली-गलौच के साथ-साथ थप्पड़ भी चलने लगते हैं. आसपास के लोग समझाने की कोशिश भी करते हैं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो जाती है.
डीएमआरसी (DMRC) की ओर से लगातार चेतावनी के बाद भी दिल्ली मेट्रो में हो रहे कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई महीनों से दिल्ली मेट्रो के अंदर से एक न एक वीडियो सामने आते ही जा रहे हैं. कभी कोई एक-दूसरे को मार रहा है, तो कभी कोई अश्लीलता भरे काम कर रहा है. इतना ही नहीं लोग फेमस होने के लिए मेट्रो के अंदर ही डांस के वीडियो बना रहे हैं. लोगों की हरकतों को देखकर डीएमआरसी लगातार चेतावनी दे रही है लेकिन ऐसी हरकत करने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार का फर्क नहीं पड़ रहा है.
समझाते रह गए लोग
इसी बीच फिर से दिल्ली मेट्रो की एक ताजी घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो पूरी तरह से भरी हुई थी. मेट्रो में पैर रखने तक की जगह नहीं थी. उसी बीच दोनों लड़कियों में धक्का-मुक्की होती है. फिर देखने को मिलता है कि उनमें से एक लड़की दूसरी लड़की का गाल खींच कर बोलती है, क्या मेरे सिर पर रखेगी सामान? उतने में दूसरी लड़की बोलती है, हां रखूंगी तूने ही तो बोला था न मेरे सिर पर रख दे.
इसके बाद दोनों के बीच थोड़ी बहुत हुई गाली-गलौच की आवाज आती है. इसके बाद पहली लड़की उसे थप्पड़ मारने लगती है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे आस-पास के लोग दोनो को रोकने की कोशिश करते हैं.
उसी में लोग यह भी कहते हैं कि तुम लोग पढ़े-लिखे होने के बाद भी ऐसी हरकत कर रहे हो. जहां मेट्रो में पांव रखने की जगह नहीं थी. वहां इन लोगों की लड़ाई जोरों पर चल रही थी.