Delhi Metro Fight Video Viral: दिल्ली मेट्रो में अक्सर लोगों की हरकत सोशल माीडिया पर वायरल हो जाती है. अभी कुछ दिन पहले मेट्रो में एक शख्स को शराब और अंडे खाते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद लोगों ने उसे जमकर खरी खोटी सुनाई थी. अब हाल ही में दिल्ली मेट्रो से एक और कांड सामने आया है.
दो लड़कों में हुई भयंकर लड़ाई
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो शख्स एक दूसरे के कपड़े फाड़कर जमकर लड़ रहे है. लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि दोनों ही शख्स एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों शख्स आपस में लड़ रहे है और मेट्रो में मौजूद लोग उनके बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे है.
दिल्ली मेट्रो में एक ओर कांड
दिल्ली मेट्रो रोज़ किसी ना किसी कारण से चर्चा में रहती है , आज #delhimetro अखाड़े में तब्दील हो गया #ChennaiRains #IndianRailways#ChorMachayeShor #ManuBhaker pic.twitter.com/BetKzEkcht
— Suraj mehra (@surajmehra01) April 16, 2025
लड़ाई होते वक्त एक महिला भी युवकों के बीच में आती है और उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन दोनों ही शख्स मानने को तैयार नहीं होते है और लगातार कुश्ती अखाड़े की तरह 'कम ऑन-कम ऑन आ जा' बोलकर भड़कते हुए दिखाई दे रहे है. वीडियो में देखकर साफ पता चल रहा है कि इनकी लड़ाई इतनी बढ़ गई थी लड़ाई में कपड़े भी फट गए. इसके बावजूद दोनों में से कोई एक भी शांत होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है.
DMRC की तरफ से नहीं आया कोई बयान
वीडियो के बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है कि लोग दोनों लड़कों को समझा रहे है लेकिन एक शख्स गुस्से में बोलता है कि आप लोग मुझे ही बोल रहे है और उसे कुछ नहीं कह रहे है, क्योंकि मैं बाहर का हूं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. हालांकि अभी तक इस वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है.