दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हजारों दर्शक राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने आए थे. मैज जब रोमांचक पड़ाव पर पहुंचा, तभी स्टेडियम में कुछ ऐसा हो गया कि लोग हैरान रह गए. मैच में पीली टिशर्ट पहनकर आए कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में जमकर नारे लगाए. दर्शक हैरान रह गए कि वे स्टेडियम में हैं या जंतर-मंतर पर.
दिल्ली पुलिस को भी ये नारे रास नहीं आई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सार्वजनिक स्थल पर हंगामा करने के आरोप में पुलिस इन कार्यकर्ताओं को टांग ले गई. लोग भी नहीं समझ पाए कि ये हो क्या रहा है. कार्यकर्ताओं ने 'दिल्ली का लाल केजरीवाल, भारत माता की जय, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद' के नारे लगाए.
कार्यकर्ता टीशर्ट पहनकर आए थे जिसमें लिखा था 'जेल का जवाब वोट से.' एक कार्यकर्ता के हाथ में पोस्टर भी था. ये कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग के हैं. उनके हाथ में AAP के स्टूडेंट विंग CYSS का पोस्टर नजर आया.
#WATCH | Few people raised slogans in support of Arvind Kejriwal during the IPL Match between Delhi Capitals and Rajasthan Royals at Arun Jaitley Stadium in Delhi
— ANI (@ANI) May 7, 2024
Our staff are deployed at various points in the stadium. We have detained some persons for creating public nuisance.… pic.twitter.com/Y5kzAYnjBL
आम आदमी पार्टी ने X पर पोस्ट किया, 'फिरोजशाह कोटला मैदान में DC बनाम RR के IPL मैच में भी गूंजा सीएम केजरीवाल की साजिशन गिरफ्तारी के खिलाफ जेल का जवाब से वोट का नारा.'
दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कहा, 'स्टेडियम में हमारे स्टाफ जगह-जगह तैनात थे. हमने कुछ लोगों को गिरासत में लिया है क्योंकि वे सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर रहे थे. कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे मैच का आनंद लें, ऐसी हरकतें स्टेडियम में न करें.' दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी है.