IPL 2025

मेहंदी सूखने से पहले मौत! डांस के दौरान हुई बेहोश, हुआ कुछ ऐसा..; दिल्ली की दुल्हन ने उत्तराखंड में तोड़ा दम

Bride Died During Dance: उत्तराखंड भीमताल में एक शादी समारोह में अचानक यहां डांस कर रही दुल्हन जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है ल्हन को हार्ट अटैक आ गया था. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका. लड़की के परिवार ने कार्रवाई न करने की अपील की और अंतिम संस्कार कर दिल्ली के लिए रवाना हो गई.

Imran Khan claims
Social Media

Bride Died During Dance: उत्तराखंड के नैनीताल अंतर्गत आने वाले भीमताल में एक शादी समारोह चल रहा था. अचानक यहां डांस कर रही दुल्हन जमीन पर गिर पड़ी और मौके पर मातम पसर गया. बताया जा रहा है नाचते समय दुल्हन को हार्ट अटैक आ गया था. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की दिल्ली की रहने वाली थी और वो लखनऊ के रहने वाले लड़के से शादी कर रही थी. दोनों परिवार डेस्टीनेशन वेडिंग के लिए भीमताल के रिसॉर्ट पहुंचे थे.

शनिवार को नैनीताल में एक शादी समारोह में मामला दुखद हो गया जब दुल्हन अपने मेहंदी समारोह में नाचते समय बेहोश हो गई. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उसे बचाया नहीं जा सका. दुल्हन की मौत के बाद शादी समारोह में पहुंचे दोनों परिवारों में मातम छा गया

वहीं किया दुल्हन का अंतिम संस्कार

शोकाकुल परिवार ने दिल्ली लौटने से पहले काठगोदाम में उसका अंतिम संस्कार किया.दिल्ली की 28 वर्षीय श्रेया जैन अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ भीमताल के शानदार रिसॉर्ट में पहुंची थीं. उनके पिता डॉ संजय जैन दिल्ली के द्वारका में श्रेया स्पेशलिस्ट पॉलीक्लिनिक चलाते हैं. दूल्हा और उनका परिवार लखनऊ से थे.

शादी रविवार को तय थी और शनिवार शाम को मेहंदी समारोह चल रहा था. लड़की नाचते हुए बेहोश हो गई. भीमताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह संभव है कि कार्डियोपल्मोनरी जटिलताओं के कारण मौत गई.

पिता ने बताया बेटी खुश थी

दुल्हन के पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने बीटेक के बाद एमबीए पूरा कर लिया था और वह अपनी शादी को लेकर बहुत खुश थी. दूल्हा लखनऊ में एक आईटी कंपनी में काम करता है. भीमताल एसएचओ इंस्पेक्टर जगदीप नेगी ने कहा कि उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के भव्य परिचय रिसॉर्ट को बुक किया था. जैन परिवार ने आगे कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करने का अनुरोध किया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

India Daily