बच्चों की चतुराई अक्सर उनके माता-पिता को हैरान कर देती है. कई बार उनकी चालाकियों का पर्दाफाश हो जाता है, जबकि कई बार वे बच भी जाते हैं. हाल ही में एक वायरल वीडियो में एक लड़की वेस्टर्न गाने पर डांस कर रही होती है, लेकिन जैसे ही उसकी मम्मी दरवाजा खोलती हैं. गाना अचानक बदल जाता है. बेटी अब हिंदी गाने पर डांस कर रही होती है, जिसे देखकर मां बेहद खुश हो जाती हैं. इस छोटे से वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
इस वीडियो में एक लड़की को पहले अंग्रेजी गाने पर डांस करते हुए दिखाया गया है. लेकिन जैसे ही दरवाजा खुलता है, गाना बदल जाता है, और वह बॉलीवुड गाने के स्टाइल में डांस करने लगती है. यह देखकर मां उसकी तारीफ करती हैं.
इंस्टाग्राम पर dieshatewani अकाउंट द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो ने 10 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल किए हैं. यूजर्स ने बेहतरीन कमेंट किए हैं. कुछ लोग इसे बार-बार देखने के लिए मजबूर हो गए हैं, यह समझने की कोशिश करते हुए कि गाना इतनी जल्दी कैसे बदला.
कई लोगों ने इसे एक फनी वीडियो के रूप में लिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मार खाते खाते बच गई,' जबकि दूसरे ने मजाक में कहा, 'टाइम पर गाना बदलने वाले को 21 तोपों की सलामी.' एक और ने कहा, “अरे आंटी जी, थोड़ा लेट आना था ना!' कुछ ने ये भी पूछा कि 'क्या आंटी ने ये रील देखी?' जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, 'मौत को छू कर टक्क से वापस आ गईं आप तो.'
यह वीडियो साफ तौर पर मजे के लिए बनाया गया लगता है. दोनों के बीच का तालमेल बहुत अच्छा है, जिससे ऐसा लगता है कि गाने के अलग-अलग हिस्से एक ही रिकॉर्डिंग में बज रहे हैं. इसी अकाउंट पर दोनों के और भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जो इस एक्टिंग के अंदाज को दर्शाते हैं. इस वीडियो की वायरल होने की वजह भी यही है कि यह दर्शकों को काफी मजेदार लगा.