Champions Trophy 2025

पोती की शादी में फुल फॉर्म में दिखे दादा जी, रफी साहब के गाने पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, वीडियो ने मचाई धूम

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दादा जी का डांस का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो गया है और पुराने दिनों को याद कर रहे हैं.

Instagram

Dadaji Dances On GrandDaughter Wedding: घर में शादी-ब्याह हो और धूमधड़ाका न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. लेकिन जब कोई घर के बुजुर्ग सदस्य अंदाज में नाचते हैं तो वह नजारा देखने लायक होता है. हर कोई बुजुर्ग सदस्य को नाचता हुए देख हैरान हो जाते हैं और खुशी से झूमने लग जाते हैं. बुजुर्ग सदस्य का नाचते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. 

एक बार फिर इसी से जुड़ी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दादाजी का डांस तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी पोती की हल्दी और मेहंदी की रस्म में नाच रहा है. यह दिल छू लेने वाला वीडियो देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है और जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

दादाजी ने किया जमकर डांस

वीडियो में देखा जा सकता है की दादाजी नाच शुरू करने से पहले जोर से सीटी बजाते हैं. बैकग्राउंड नें क्लासिक गाना 'फिरकीवाली' गाना बज रहा है. वह अपने परिवार के साथ हाथ ऊपर उठाते हुए नाच रहे होते हैं. इंस्टाग्राम पर निक्की द्वारा शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

यूजर्स हुए इमोशनल

दादाजी के डांस स्टेप्स और एनर्जी को देखकर सोशल मीडिया के सभी यूजर्स इमोशनल हो गए हैं. हर कोई दादाजी के ऊपर कमेंट सेक्शन में प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'केवल भाग्यशाली लोगों को ही ऐसे पलों का आनंद मिलता है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'इसने मुझे मेरे दादाजी की याद दिला दी. मुझे उनकी बहुत याद आती है.' तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं इसे देखने के बाद बहुत रोया. मेरी शादी कुछ ही दिनों में है और मैं चाहता हूं कि मेरे दादाजी यहाँ मेरे साथ इस तरह नाचने के लिए होते.'