Panchayat Sachiv Ji CV: सुपरहिट वेब सीरीज Panchayat का तीसरा सीजन रिलीज हो चुका है. इस सीरीज में 'सचिव जी' के किरदार ने लोगों को खासा आकर्षित किया. यह किरदार इतना हिट हुआ कि युवाओं में पंचायत सचिव बनने की इच्छा प्रकट हो गई है. इसी बीच पंचायत के सचिव जी यानी अभिषेक त्रिपाठी CV सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अगर आप भी ग्राम पंचायत सचिव बनना चाहते हैं तो आपके अंदर भी यह स्किल होना चाहिए...
Skills
Language
इसके अलावा सचिव जी ने अपने रिज्यूमे में अपना एक्सपीरियंस भी बताया है.
CV में अभिषेख त्रिपाठी उर्फ फुलेरा ग्राम सचिव लिखते हैं- अप्रैल 2020 में उन्हें गांव का भारत (रूरल इंडिया) नहीं देखना था लेकिन फिर भी वह सचिव बन गए. वह लिखते हैं कि कॉलेज प्लेसमेंट की बुरी हालत के कारण यहां आवेदन कर दिया. उनके सीवी से लगता है कि सचिव के तौर पर उनका 2020 में अनुभव उतना अच्छा नहीं था. वह लिखते हैं कि कभी लाइट चली जाती है, कभी मोटिवेशन. जैसे जैसे समय बीता सचिव जी गांव का माहौल रास आने लगा.
साल 2022 आते आते वह अपने एक्सपीरियंस में लिखते हैं- इतना भी बुरा नहीं है ग्रामीण भारत. हालांकि ऐसा लगता है 2022 में उन्हें इस बात का दुख है कि पिछले 2 सालों से वह सचिव के पद पर ही बने हुए हैं. 2022 में वह लिखते हैं- अब भी सचिव जी.
अब आ गया 2024
सचिव जी अब भी सचिव जी ही हैं लेकिन उनकी प्रमोशन पाने की इच्छा प्रबल हो गई है. 2022 में उनका ट्रांसफर कैंसिल हो गया था. उन्हें उम्मीद की कि फुरेरा से कहीं और जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब शायद उन्हें अपने ट्रांसफर की उम्मीद नहीं है. इसलिए वह लिखते हैं, 'फालतू की लोकल पॉलिटिक्स से दूर रहना है. संतुलन बिठाने की कोशिश कर रहा हूं. अब बस आगे पे फोकस करना है.'
बता दें कि 'पंजायत 3' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है और सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी ने सीरीज के प्रमोशन के तौर पर लिंक्डइन पर अपना सीवी डाला है. जो कि खूब वायरल हो रहा है. एक यूजर ने इस सीवी पर कमेंट कर लिखा- यह सबसे शानदार बायोडाटा है जो मैंने हाल ही में देखा है.