Viral News: उत्तर प्रदेश के शामली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वायरल वीडियो एक सैलून का बताया जा रहा है.इस वीडियो में मसाज कर रहा युवक नाई का काम करता है. आरोपी शख्स मसाज करते समय थूक का इस्तेमाल कर रहा है. वह अपने हाथों पर थूक लगाकर ग्राहक की मसाज कर रहा है.
आरोपी युवक की इस घटिया हरकत को को कैमरे में कैद कर लिया गया जिसके बाद वह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो भवन थाना क्षेत्र के भनेड़ा उद्दा गांव का बताया जा रहा है. आरोपी का नाम इरफान बताया गया है जो भनेड़ा उद्दा के पास सैलून चलाता है.
थूक लगाकर चेहरे की मसाज करते पहले कभी देखे हैं क्या? आरोपी का नाम अमजद बताया जा रहा है। वीडियो देखकर घिन हो गई। कैसे जाहिल घटिया लोग हैं। वीडियो UP के शामली का।
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) June 8, 2024
यह वीडियो देखकर तो मुंह धुलवाने में भी घिन आने लगी है। pic.twitter.com/i8ndbzuV3H
नाई की इस घटिया हरकत पर पुलिस ने भी एक्शन लिया है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. क्षेत्र की सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने कहा कि नाई का वीडियो वायरल होने के बाद हमने उस पर कार्रवाई की है. आरोपी युवक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. युवक की इस हरकत के पीछे की वजह क्या थी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है.
थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गलत तरीके से मसाज करते हुए दिखायी दे रहे युवक की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी थानाभवन की बाइट । @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/iRCYRrDbiV
— Shamli police (@PoliceShamli) June 8, 2024