Viral Video : आज के समय में होटलों में बहुत सी महिलाएं भी काम कर रही है. विदेशों में तो ये आम बात है वहीं अपने देश में भी महिलाएं खूद ब खूद काम करने के लिए आगे आ रही है. इसी बीच कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है कि महिलाएं प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो काम करती है. चाहें वो किसी भी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाएं ही क्यों न हो. सभी काम कर रही है. इसी का एक भावुक कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है. जिसको देखकर सभी लोग इमोशनल हो जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आज के समय में कुछ न कुछ तो वायरल होता ही रहता है. आए दिन कुछ न कुछ हैरान कर देने वाले वीडियो सामने आते हैं. इन्हीं वीडियो में कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते है जिनको देख कर मन भर जाता है. जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला वेट्रेस कस्टमर के पास बिल लेकर जाती है. इस दौरान ही खाना खा चुके कस्टमर पहले उससे कुछ बात करते है. तो पता चलता है कि वो इस समय प्रेग्नेंट है. जिसपर कस्टमर उसको नोटों के बंडल थमाने लगते हैं. जिसको वो लेने से इंकार करती है हालांकि कुछ देर बाद वेट्रेस कस्टमर की दरिया दिली देखकर भावुक हो जाती है और उसे गले भी लगा लेती है.
इस वायरल वीडियो को @goodnews_movement नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है 'पिछले साल मिस्टर कारमेन और उनके दोस्तों ने मिलकर इस वेट्रेस को आश्चर्यचकित करने के लिए पैसे इकट्ठे किए, जिन्होंने बाद में लोकल मीडिया को बताया कि यह एक अकेली माँ के लिए अविश्वसनीय रूप से मददगार था, जिसे बच्चे को जन्म देने के बाद कलाई की सर्जरी के लिए समय निकालने की ज़रूरत थी.' इस वीडियो को वायरल होने के बाद कई और यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस तरह के लोग सबको मिलना चाहिए.