Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से शख्स बैंक के भीतर घुसता है और किसी बात से नाराज होकर बैंककर्मी के ऊपर टूट पड़ता है. कई लोग बीच-बचाव कर रहे हैं. इस बीच बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर बैंककर्मी ही क्यों लोगों के निशाने पर हैं. इस मसले को लेकर कई लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने बड़ी गंभीरता के साथ कैप्शन लिखा है. 'क्या एक इंसान जो बैंक में करता है बाकी जगह पे भी कर सकता है. क्या वह पुलिस स्टेशन, डीएम ऑफिस, एसडीओ ऑफिस, हॉस्पिटल,कॉलेज,स्कूल,नगरपालिका में ये हरकत कर सकता है. बैंक एंड बैंकर्स एक सॉफ्ट टारगेट है. बाकी जगह बहादुरी गायब हो जाती है'
क्या एक इंसान जो बैंक में करता है बाकी जगह पे भी कर सकता है। क्या वह पुलिस स्टेशन, डीएम ऑफिस, एसडीओ ऑफिस, हॉस्पिटल,कॉलेज,स्कूल,नगरपालिका में ये हरकत कर सकता है। बैंक एंड बैंकर्स एक सॉफ्ट टारगेट है। बाकी जगह बहादुरी गैंड में घुस जाती है जनता की। pic.twitter.com/HEf6rwsc9z
— 🇮🇳 Naval Veteran🇮🇳 (@barsima77) December 6, 2024
बैंक कर्मियों को सुरक्षा की जरूरत
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. लोगों का कहना है कि आज के दौर में जनता का सॉफ्ट टारगेट बैंककर्मी बन चुके हैं, क्योंकि बैंक वालों की सुरक्षा में कोई नहीं है. कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि बैंक कर्मियों को भी अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है. एक शख्स ने लिखा कल से मैं भी जिम करूंगा क्योंकि शरीरिक मजबूती जरूरी है. इसके साथ ही एक शख्स ने कहा कि अब तो बैंक डंडा लेकर जाना पड़ेगा. इसी तरह से कई लोगों ने बैंक में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किए हैं.
कल से मैं भी जिम शुरू करूंगा, क्या पता कब जरूरत पड़ जाए... फिटनेस जरूरी है।
— Newton Bank Kumar (@idesibanda) December 6, 2024