MS University Vadodara: इन दिनों गुजरात में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. भारी बारिश की वजह से वड़ोदरा सहित कई इलाकों में पानी भर चुका है. तालाब और नदियों से पानी घरों से घुस रहा है. गुजरात में शहरों से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी पिछले दो दिनों से उफान पर है. विश्वामित्री नदी में कई मगरमच्छ रहते हैं. अब भारी बारिश की वजह से मगरमच्छ नदी से बाहर शहर में आने लगे हैं.
गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में ऑफ बड़ौदा में एक मगरमच्छ देखा गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं
#WATCH | Vadodara, Gujarat: Forest Department rescues the crocodile seen on the campus of the Maharaja Sayajirao University of Baroda pic.twitter.com/joBQjJfAHW
— ANI (@ANI) August 29, 2024
इस वीडियो को एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. यूनिवर्सिटी कैंपस में मगरमच्छ की खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को बचाया और सुरक्षित क्षेत्र पर पहुंचा दिया. भारी बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी में बाढ़ की वजह से ऐसी घटना बहुत आम हो गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को कई लोगों ने रस्सी से बांध रखा है.
मगरमच्छ का यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में खूब मजे रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा, "डिग्री लेने आया है बेचारा". दूसरे यूजरे ने कमेंट किया, "अटेंडेंस कम पड़ रहीं थी शायद". तीसरे व्यक्ति ने लिखा, "बेचारा एडमिशन लेने आया है दे दो". एक अन्य यूजर ने कहा, "वड़ा पाव खाने आया होगा"