menu-icon
India Daily

'डिग्री लेने आया है बेचारा...', कॉलेज कैंपस पहुंचा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों को आ गया मजा

Vishwamitri River: भारी बारिश होने की वजह से वड़ोदरा के साथ कई गुजरात के कई हिस्सों में पानी भर चुका है. ऐसे में विश्वामित्री नदी से कई मगरमच्छ शहर में आने लगे हैं. हाल ही में गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में मगरमच्छ स्पॉट किया गया है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग खूब मजे भी ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
MS University Vadodara
Courtesy: Social Media

MS University Vadodara: इन दिनों गुजरात में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. भारी बारिश की वजह से वड़ोदरा सहित कई इलाकों में पानी भर चुका है. तालाब और नदियों से पानी घरों से घुस रहा है. गुजरात में शहरों से होकर बहने वाली विश्वामित्री नदी पिछले दो दिनों से उफान पर है. विश्वामित्री नदी में कई मगरमच्छ रहते हैं. अब भारी बारिश की वजह से मगरमच्छ नदी से बाहर शहर में आने लगे हैं.

गुजरात के वडोदरा शहर में स्थित महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी में ऑफ बड़ौदा में एक मगरमच्छ देखा गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर खूब मजे ले रहे हैं

यूनिवर्सिटी में आया मगरमच्छ

इस वीडियो को एएनआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. यूनिवर्सिटी कैंपस में मगरमच्छ की खबर मिलते ही वन अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने सफलतापूर्वक मगरमच्छ को बचाया और सुरक्षित क्षेत्र पर पहुंचा दिया. भारी बारिश की वजह से विश्वामित्री नदी में बाढ़ की वजह से ऐसी घटना बहुत आम हो गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को कई लोगों ने रस्सी से बांध रखा है.

लोगों ने लिए मजे

मगरमच्छ का यह वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट सेक्शन में खूब मजे रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा, "डिग्री लेने आया है बेचारा". दूसरे यूजरे ने कमेंट किया, "अटेंडेंस कम पड़ रहीं थी शायद". तीसरे व्यक्ति ने लिखा, "बेचारा एडमिशन लेने आया है दे दो". एक अन्य यूजर ने कहा, "वड़ा पाव खाने आया होगा"