menu-icon
India Daily

महिला को रोज लड़कों से बात करने की लगी लत, कंपनी से चुराए 5.5 करोड़ रुपये, जानें क्या करती थी?

यह जानते हुए भी कि उसकी उदारता केवल वित्तीय लाभ के लिए थी, उसे रोकना मुश्किल लग रहा था. तीन महीने के भीतर, झोउ ने क्लब के खर्चों को बनाए रखने के लिए अपनी कंपनी से लाखों का गबन कर लिया.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
China Woman Crime
Courtesy: Social Media

China Woman: भावनात्मक संतोष की तलाश में एक चीनी महिला ने अपनी कंपनी से 4.5 मिलियन युआन (लगभग 620,000 अमेरिकी डॉलर) की हेराफेरी कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई की 43 वर्षीय झोऊ, जो एक अकाउंटेंट के रूप में काम कर रही थी, ने इस पैसे को पुरुष मॉडलों और ऑनलाइन स्ट्रीमर्स पर खर्च कर दिया.

अकेलेपन ने किया अपराध की ओर मजबूर

आपको बता दें कि झोऊ को हर महीने मात्र 6,000 युआन (830 अमेरिकी डॉलर) वेतन मिलता था. अपनी मां को खोने के बाद वह भावनात्मक तनाव और अकेलेपन से जूझ रही थी. परिवार की बचत उसकी मां के इलाज में खर्च हो चुकी थी, पति नौकरी के कारण अधिकतर बाहर रहता था और ससुराल वालों से उसे कोई भावनात्मक समर्थन नहीं मिला.

वहीं इस अकेलेपन से निपटने के लिए झोऊ ने लाइव-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का सहारा लिया, जहां युवा पुरुष स्ट्रीमर्स से बातचीत करना उसकी आदत बन गई. उसने खुलासा किया, ''पहले तो मैं सिर्फ़ ऊब गई थी, लेकिन फिर एक युवक ने मुझसे कहा- 'तुम इतनी देर तक क्यों जाग रही हो?' इसी के बाद बातचीत बढ़ती चली गई.''

भावनात्मक जुड़ाव से आर्थिक बर्बादी

धीरे-धीरे झोऊ को इन स्ट्रीमर्स का ध्यान और प्यार नकली होते हुए भी अच्छा लगने लगा. एक स्ट्रीमर ने उसे 'पत्नी' तक कह दिया और वादा किया, ''जब तुम बूढ़ी हो जाओगी, तो मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगा.'' हालांकि, झोऊ जानती थी कि यह सब सिर्फ़ पैसे के लिए था, लेकिन उसका अकेलापन उसे रोक नहीं सका. बता दें कि स्ट्रीमर्स पर भारी खर्च के कारण वह गंभीर आर्थिक तंगी में आ गई और उसके पति ने तलाक की अर्जी दे दी. इसके बाद उसने पुरुष मॉडल क्लबों का रुख किया, जहां आकर्षक और खुशमिजाज पुरुषों ने उसे अस्थायी भावनात्मक सहारा दिया.

कंपनी से लाखों की चोरी

बता दें कि बाओशान पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के पुलिस अधिकारी लेई तियानराओ के अनुसार, झोऊ ने पहली ही यात्रा में 16,000 युआन खर्च कर दिए, जो उसके वेतन के बराबर था. लेकिन जल्द ही, उसके पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं बचे और उसने अपनी कंपनी से चोरी शुरू कर दी. उसने स्वीकार किया, ''जब भी मैं उदास महसूस करती, मैं कंपनी के खाते से पैसे ट्रांसफर कर देती और बार में दो आदमियों पर खर्च कर देती.'' तीन महीनों के भीतर, उसने 4.5 मिलियन युआन का गबन कर लिया, जिससे उसकी कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान हुआ.

गिरफ्तारी और सोशल मीडिया पर बहस

हालांकि, झोऊ को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा, ''क्या भावनात्मक संतोष के लिए इतना खर्च करना ज़रूरी है? आप एक बिल्ली पाल सकते हैं, गहने खरीद सकते हैं, या स्पा मसाज करवा सकते हैं!'' वहीं, दूसरे ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, ''क्या पुरुष मॉडल सच में इतने महंगे हो गए हैं? 50,000 युआन एक दिन के लिए?'' यह मामला अकेलेपन और भावनात्मक संतुष्टि की जरूरत के नाम पर बढ़ते खर्चों और गलत फैसलों का उदाहरण बन गया है.