Viral Video : दिल्ली मेट्रो की जब बात सामने आते है तो लोगों के दिमाग में वहां के हो रहे कारनामे लोगों के दिमाग में तुरंत आ जाता है. कभी मेट्रो में होने वाली मारपीट हो या फिर वहां की जा रही जिम या फिर डांस का वीडियो. इतना ही नहीं था. इसके अलावा कई ओर भी वीडियो सामने आए है जिनको देख ये पता चल जाता है कि दिल्ली मेट्रो अब पूरी तरह से पिकनिक का अड्डा बन चुका है. जैसा इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल मेट्रो में रोमांस कर रहे हैं. दोनों रोमांस के दौरान ही पहले एक दूसरे के साथ मस्ती करते है और एक दूसरे से गले लगने के बाद, एक दूसरे को किस भी करने लगते हैं. ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटना हुई हो. इसके पहले भी कई तरह के वीडियो सामने आ चुकी है जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में कपल देखे गए हैं.
इस वायरल वीडियो को @MetroIdiots नाम के एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. उसने कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली मेट्रो के ओयो कमार्टमेंट में आपका स्वागत है. यहां पर आपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा जाएगा. वहीं इस वायरल वीडियो को देख यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से अय्याशी का अड्डा बना गया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो को अब पूरी तरह से पिकनिक स्पॉट घोषित कर देना चाहिए. ताकि लोग और मजे से इसका आनंद ले सकें.
Delhi Metro k Oyo Compartment mein aapka swaaaagat hai..
— Idiots in Metro (@MetroIdiots) November 21, 2023
Aapke manoranjan ka pura khayal rakha jaaega..
😜😜😜 pic.twitter.com/IUgVY7nwnS