menu-icon
India Daily

न शरम, न लिहाज... बेशर्मी की हदें पार, फ्लाइट में ही इंटिमेट होने लगा कपल

Couple Obscene Acts In Flight: फ्लाइट में एक कपल ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दीं. कपल जहां बैठा था, वहां कुछ बच्चे और दूसरे लोग भी बैठे थे, लेकिन सभी को नजरअंदाज करते हुए वे फ्लाइट में ही इंटिमेट होने की कोशिश करने लगे. इस दौरान किसी ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
couple obscene acts In british airways heathrow dublin flight video viral

Couple Obscene Acts In Flight: क्या हो जब आप अपने परिवार के साथ या बच्चों के साथ कहीं फ्लाइट से जा रहे हों और उसी दौरान कोई कपल अश्लील हरकतें करने लगे. जाहिर है कि आप असहज महसूस करेंगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बच्चों और अन्य पैसेंजर को नजरअंदाज करते हुए एक कपल फ्लाइट में इंटिमेट होने लगा. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना ब्रिटिश एयरवेज़ की फ्लाइट की है, जो मंगलवार को लंदन हीथ्रो से डबलिन के लिए जा रही थी. फ्लाइट के अंदर शूट किए गए एक वायरल वीडियो में पैसेंजर्स के सामने एक कपल को अपनी पार्टनर के साथ अपत्तिजनक हालत में देखा गया. ब्रिटिश एयरवेज़ की फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने कपल के इस एक्ट को देखकर नाराजगी जताई.

20 मिनट तक फ्लाइट में चलती रही अश्लीलता

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंदन हीथ्रो से डबलिन की यात्रा में करीब एक घंटे का समय लगता है. इस एक घंटे की यात्रा के दौरान फ्लाइट में मौजूद कपल करीब 20 मिनट तक अश्लील हरकतें करता रहा. 26 साल की फराह अपनी मां और अपने 32 साल के भाई के साथ फ्लाइट में थी. फराह ने कहा कि मुझे काफी असहजता महसूस हो रही थी. उसने बताया कि कपल लगातार अन्य पैसेंजर्स को नजरअंदाज करता रहा. फ्लाइट में बच्चे भी मौजूद थे, लेकिन इन सबसे बेपरवाह कपल अश्लील हरकतें करता रहा.

कुछ अन्य लोगों के मुताबिक, अश्लीलता की हदें पार कर रहे कपल को जब टोका गया और उन्हें अपनी-अपनी सीट बेल्ट लगाने को कहा गया, तो शख्स पहले जीप लगाता दिखा. हीथ्रो से BA832 फ्लाइट सुबह 7.28 बजे रवाना हुई थी. ब्रिटिश एयरवेज़ का कहना है कि कर्मचारियों को फ्लाइट में किसी भी तरह की अश्लीलता के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. अगर ऐसा होता तो उसी वक्त कपल के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाती.

महिला यात्री ने और क्या बताया?

वीडियो को शूट करने वाली फराह ने बताया कि फ्लाइट के टेकऑफ करते ही कपल अपने काम में जुट गया. उसने बताया कि पुरुष और उसकी पार्टनर बेहद गंदे तरीके से ये सबकुछ कर रहे थे. उन्हें जरा भी फिक्र नहीं थी कि हमारे आसपास अन्य यात्री और बच्चे भी हैं. कुछ बच्चे फ्लाइट के कॉरिडोर में इधर-उधर टहल रहे थे. इन बच्चों की उम्र 4 से 8 साल के बीच थी.