मछली मारने गया था कपल, मिले ₹83 लाख, एक पल में पुलिस ने चमका दी किस्मत!

एक झील में कपल को 83 लाख रुपये रखे हुए मिले. उन्हें खजाना तब मिला, जब वे मछली मार रहे थे. एक गरीब कपल को इतने पैसे मिले कि दोनों एक झटके में अमीर हो गए, तभी पुलिस आई. फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

Social Media
India Daily Live

एक झील में कपल को 83 लाख रुपये रखे हुए मिले. उन्हें खजाना तब मिला, जब वे मछली मार रहे थे. एक गरीब कपल को इतने पैसे मिले कि दोनों एक झटके में अमीर हो गए, तभी पुलिस आई. फिर क्या हुआ, जानने के लिए पढ़ें ये खबर.

किसी की किस्मत, कभी भी पलट सकती है. कभी सोचा है कि कैसे एक झटके में कोई इतना अमीर हो सकता है कि उसकी सारी बुनियादी जरूरतें पूरी हो जाएं? अगर नहीं तो अमेरिका के इस कपल की कहानी, आपके लिए ही है. एक कपल को एक झील में इतने रुपये मिले कि आपको भरोसा भी नहीं होगा. यह कपल मछली मार रहा था, लेकिन अचानक पूरी किस्मत पलट गई.

जेम्स केन और बार्बी एगोस्टिनी, मछली मार रहे थे, तभी उन्हें एक ठोस चीज नजर आई. उन्होंने बाहर खींचा तो हैरान रह गए. यह एक खजाना था, जिसे प्लास्टिक बैग में लपेटा गया था. जैसे ही उन्होंने इसे खोला, खुशी से उछल पड़े. 

मछली मारकर बहुत कुछ जुटा लिया

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक मैग्नेट फिशिंग से इस कपल को कई चीजें हासिल हुई हैं. कपल को ब्रुकलिन में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक ग्रेनेड और फ्लशिंग मीडोज में करीब छह या सात पुरानी बंदूकें मिली हैं. उन बंदूकों में कुछ ऐसी हैं, जो 19वीं सदी की हैं. 

इस कपल ने कोविड महामारी के दौरान मैग्नेट फिशिंग शुरू की थी. उन्हें फिशिंग के दौरान बहुत कुछ ऐसा मिलता है, जो खोलने पर खाली निकलता है. आमतौर पर उन्हें खाली प्लास्टिक बैग्स ही मिलते हैं लेकिन इस बार किस्मत ही पलट गई. 

कैसे पुलिस ने बदल दी किस्मत

जब उन्हें ये खजाना मिला तो वे तत्काल न्यूयॉर्क पुलिस के पास गए. जब अधिकारी आए और उन्होंने चेक किया तो इसमें कुछ अलग तरह के कैश पड़े थे, जिसे उन्होंने कभी देखा नहीं था. पुलिस ने कहा कि आप इसे रख सकते हैं, क्योंकि इसके मालिक की पहचान अब नहीं की जा सकती है. ऐसा हो सकता है कि किसी ने इसे चुराकर यहां फेंक दिया हो. कपल को जो पैसे मिले, उनमें से ज्यादातर खराब हो चुके हैं. सभी डॉलर में है और पुराने नोट्स हैं. यह कपल पैसे गिनगिनकर परेशान हो गया है.